Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका: कुशिंग के समीप 5.0 तीव्रता का भूकंप

अमेरिका: कुशिंग के समीप 5.0 तीव्रता का भूकंप

कुशिंग: दुनिया के प्रमुख तेल क्षेत्रों में से एक, कुशिंग के समीप 5.0 तीव्रता का भूकंप आया जिसके बाद इसकी मुख्य अवसंरचना के क्षतिग्रस्त होने की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने

India TV News Desk
Updated : November 07, 2016 13:01 IST
earthquake in america oklahoma city- India TV Hindi
earthquake in america oklahoma city

कुशिंग: दुनिया के प्रमुख तेल क्षेत्रों में से एक, कुशिंग के समीप 5.0 तीव्रता का भूकंप आया जिसके बाद इसकी मुख्य अवसंरचना के क्षतिग्रस्त होने की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने कुशिंग के ओकलाहोमा प्राइरी शहर को भी आंशिक रूप से नुकसान होने की बात कही है। शहर के प्रबंधक स्टीव स्पीयर्स ने बताया कि भूकंप के कारण कुछ लोगों के मामूली रूप घायल होने की खबरें हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बहुत पुरानी कुछ सामुदायिक इमारतें रहने के लिहाज से असुरक्षित हैं। पुलिस ने लोगो को दूर रखने के लिए शहर के पुराने इलाकों की घेराबंदी कर दी है।

स्पीयर्स ने कल रात एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान लोगों से शहर के पुरानी इमारतों वाले इलाके से दूर रहने की अपील की। भूकंप के समय मैक्डोनाल्ड रेस्त्रां की रात्रि पाली में काम करने वाली मेगान गुस्ताफसॅन और जोनाथन गिलेस्पाई ने बताया, ऐसा महसूस हुआ कि कोई ट्रेन इस इमारत से होकर गुजर रही है। गुस्ताफसॅन ने बताया कि कल रात जब वह और उसकी एक दोस्त एक पुलिस बैरीकोड के पीछे खड़ी भूकंप से हुये नुकसान को देख रही थीं। ऐसा लग रहा था मानो ट्रेन इस इमारत से हो कर गुजर रही हो। उन्होंने बताया कि हालात बहुत खराब थे।

गिलेस्पाई ने बताया कि भूकंप के कारण इमारत में करीब 10 सेंकेड तक कंपन महसूस होता रहा। बहरहाल, गिलेस्पाई इस भूकंप से ज्यादा परेशान नहीं हुये क्योंकि वह ऐसे इलाके में रह रहे हैं, जहां पिछले कुछ सालों में कई बार भूकंप के झटके आए हैं। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई नयी बात थी।

ओकलाहोमा कारपोरेशन कमीशन (ओसीसी) ने कहा कि वह और ओकलाहोमा जियोलॉजिकल सर्वे शाम को सात बज कर 44 मिनट पर आए इस भूकंप के बाद हालात की जांच कर रहे हैं। भूकंप को आयोवा, इलिनोइस तथा टैक्सास तक महसूस किया गया। कमीशन के प्रवक्ता मैट स्कीनर ने एक बयान में बताया ओसीसी के पाइपलाइन सुरक्षा विभाग ने अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले कुशिंग तेल संग्रह टर्मिनल में पाइपलाइन ऑपरेटरों से संपर्क बरकरार रखा है और फिलहाल किसी समस्या के बारे में कोई खबर नहीं है। बयान के अनुसार अवसंरचना का आकलन जारी है। सहायक शहर प्रबंधक जेरेमी फ्रेजर ने कहा कि दोनों पाइपलाइन कंपनियों ने किसी समस्या की खबर नहीं दी है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement