वाशिंगटन: नासा के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा नया सॉफ्टवेयर विकसित किया है, जो ड्रोन विमानों को आपात स्थिति में क्रैश लैंडिंग के लिए सबसे अच्छा स्थान तलाशने में मदद करता है, ताकि जमीन पर मौजूद किसी व्यक्ति को कोई नुकसान न पहुंचे। (लड़की ने क्लास की सफाई करने किया इंकार तो टीचर ने छत से फेंका)
आकाश में ड्रोनों की संख्या बढ़ जाने से जमीन पर मौजूद लोगों और संपत्ति पर यह खतरा मंडराने लगता है कि यदि इन मानवरहित यानों में कोई मशीनी खराबी आती है तो वे नीचे आते हुए इनसे टकरा सकते हैं।
अमेरिका में नासा के लांग्ले रिसर्च सेंटर में एयरोस्पेस की तकनीकविद पेट्रिशिया ग्लैब और उनके सहकर्मियों ने ड्रोनों के लिए क्रैश-लैंडिंग सॉफ्टवेयर तैयार किया है। आठ परीक्षण उड़ानों के दौरान इस तकनीक से उतरने के लिए सुरक्षित स्थान सफलतापूर्वक तलाश लिए गए। इन स्थानों में पानी से भरे स्थान या नाले आदि शामिल हैं।