Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अब क्रैश लैंडिग में आसानी से उतर पाएंगे ड्रोम विमान, नासा ने बनाई नई तकनीक

अब क्रैश लैंडिग में आसानी से उतर पाएंगे ड्रोम विमान, नासा ने बनाई नई तकनीक

नासा के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा नया सॉफ्टवेयर विकसित किया है, जो ड्रोन विमानों को आपात स्थिति में क्रैश लैंडिंग के लिए सबसे अच्छा स्थान तलाशने में मदद करता है, ताकि जमीन पर मौजूद किसी व्यक्ति को कोई नुकसान न पहुंचे।

India TV News Desk
Published : May 29, 2017 14:06 IST
Drom aircraft will be able to get off the crash landing a...- India TV Hindi
Drom aircraft will be able to get off the crash landing a new technology created

वाशिंगटन: नासा के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा नया सॉफ्टवेयर विकसित किया है, जो ड्रोन विमानों को आपात स्थिति में क्रैश लैंडिंग के लिए सबसे अच्छा स्थान तलाशने में मदद करता है, ताकि जमीन पर मौजूद किसी व्यक्ति को कोई नुकसान न पहुंचे। (लड़की ने क्लास की सफाई करने किया इंकार तो टीचर ने छत से फेंका)

आकाश में ड्रोनों की संख्या बढ़ जाने से जमीन पर मौजूद लोगों और संपत्ति पर यह खतरा मंडराने लगता है कि यदि इन मानवरहित यानों में कोई मशीनी खराबी आती है तो वे नीचे आते हुए इनसे टकरा सकते हैं।

अमेरिका में नासा के लांग्ले रिसर्च सेंटर में एयरोस्पेस की तकनीकविद पेट्रिशिया ग्लैब और उनके सहकर्मियों ने ड्रोनों के लिए क्रैश-लैंडिंग सॉफ्टवेयर तैयार किया है। आठ परीक्षण उड़ानों के दौरान इस तकनीक से उतरने के लिए सुरक्षित स्थान सफलतापूर्वक तलाश लिए गए। इन स्थानों में पानी से भरे स्थान या नाले आदि शामिल हैं।

 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement