Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. आव्रजन आदेश से जुड़े विधेयक में बदलाव करेंगे ट्रंप

आव्रजन आदेश से जुड़े विधेयक में बदलाव करेंगे ट्रंप

वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक अहम मुद्दे पर बदलाव का संकेत देते हुए कहा है कि वह आव्रजन से जुड़े विधेयक में बदलाव करने के लिए तैयार हैं। इस बदलाव से अमेरिका में अवैध

India TV News Desk
Published on: March 01, 2017 11:46 IST
donald trump would change orders related to immigration - India TV Hindi
donald trump would change orders related to immigration

वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक अहम मुद्दे पर बदलाव का संकेत देते हुए कहा है कि वह आव्रजन से जुड़े विधेयक में बदलाव करने के लिए तैयार हैं। इस बदलाव से अमेरिका में अवैध तौर पर रह रहे कुछ लोगों को कानूनी दर्जा मिल जाएगा और बचपन में अवैध तौर पर अमेरिका लाए गए लोगों के लिए नागरिकता का रास्ता खुल जाएगा। कल रात कांग्रेस को संबोधित करने से पहले खबर वाचकों के साथ दोपहर के भोज के दौरान राष्ट्रपति ने कहा, दोनों पक्षों की ओर से समझौता हो तो यह समय आ्रवजन विधेयक के लिए सही समय है।

इस चर्चा की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर एपी के समक्ष ट्रंप के इस बयान की पुष्टि की। ट्रंप ने आव्रजन को लेकर कड़ा रख रखने वाले व्यक्ति के तौर पर अपना प्रचार किया था। प्रचार अभियान के दौरान उन्होंने अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर एक दीवार बनाने और निर्वासन बढ़ाने का संकल्प लिया था। हालांकि ट्रंप ने आव्रजकों को निर्वासन से बचाने के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से जारी शासकीय आदेशों के खिलाफ अपना रख दोहराया।

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने 7 मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों पर प्रतिबंध लगा दिया था। बाद में आव्रजन आदेश पर विवाद बढ़ने के कारण ट्रंप ने कहा कि यह मुस्लिमों पर लगाया गया प्रतिबंध नहीं है और इस आदेश पर बहुत अच्छी तरह काम हो रहा है। ट्रंप के इस आदेश से देशभर के हवाईअड्डों पर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है और विरोध प्रदर्शन हुए।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement