वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनेक्टिकट से रिपब्लिकन के प्राइमरी चुनाव में जीत दर्ज की है। ट्रम्प ने मंगलवार को अपने प्रतिद्वंदी रॉकी डी ला फ्यूंटे का मात दी। मैसाचुसेट्स के पूर्व गवर्नर विलियम वेल्ड और इलिनोइस के पूर्व सांसद जो वाल्श भी दौड़ में थे लेकिन उन्होंने चुनाव से पहले अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी।
कनेक्टिकट से रिपब्लिकन पार्टी के प्रमुख जे.आर. रोमानो ने जीओपी प्राइमरी का आयोजन करने के लिए सेक्रेटरी ऑफ स्टेट डेनिस मेरिल की आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह समुदायों के पैसे की बर्बादी थी क्योंकि ट्रम्प को कोई व्यवहार्य प्रतियोगिता का सामना नहीं करना पड़ा।
वहीं मेरिल ने तर्क दिया कि वह राज्य के कानून का पालन कर रही थीं।