हाल ही में सीरिया के पूर्वी गोता के विद्रोहियों के कब्जे वाले अंतिम शहर डौमा में हुए संदिग्ध रासायनिक हमले में कम से कम 70 लोग मारे गए। विपक्ष समर्थक गोता मीडिया सेंटर ने कहा कि 75 से अधिक लोगों का दम घुट गया, जबकि हजारों लोगों को सांस लेने में तकलीफ से जूझना पड़ा। इसने आरोप लगाया कि हेलीकॉप्टर से विषाक्त नर्व एजेंट सरीन से युक्त बैरल बम गिराया गया। वहीं दूसरी ओर उसी के अगले दिन सीरिया के होम्स प्रांत के एक सैन्यअड्डे पर सोमवार को मिसाइल हमला हुआ, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। (दक्षिण कोरिया: कुत्ते को मारकर मालिक को ही दे डाली नॉनवेज दावत )
सीरिया में हुए इन दोनों ही हमलों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया और रूस को चेतावनी देते हुए कहा है कि, ''असद के क्षेत्र में मिसाइल हमले की तैयारी, यह मिसाइल अच्छी, नई और स्मार्ट है।''
ट्रंप ने अपने ट्वीट में रूस को चेतावनी देते हुए कहा कि, यह मिसाइल सीरिया की ओर जाने वाली सभी मिसाइलों को मात देगी। साथ ही ट्रंप ने रूस को यह भी कहा कि, ''आपको एक गैस हत्या करने वाले जानवर का साझेदार नहीं होना चाहिए जो अपने लोगों को मारता है और इसका आनंद लेता है! "