Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. रूस के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं ट्रंप

रूस के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं ट्रंप

ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति अपने रणनीतिक लक्ष्यों की पूर्ति के लिए रूस के साथ मिलकर काम करने का इरादा रखते हैं लेकिन वह अमेरिका के हितों की कीमत पर ऐसा नहीं करना चाहते।

India TV News Desk
Published : May 18, 2017 10:35 IST
donald trump wants to work with russia- India TV Hindi
donald trump wants to work with russia

वाशिंगटन: ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति अपने रणनीतिक लक्ष्यों की पूर्ति के लिए रूस के साथ मिलकर काम करने का इरादा रखते हैं लेकिन वह अमेरिका के हितों की कीमत पर ऐसा नहीं करना चाहते। अधिकारी ने कल कहा, रूस को लेकर अपनी इच्छाओं के प्रति ट्रंप बेहद स्पष्ट रहे हैं। रूस और रूसी लोगों के बारे में इस देश में बहुत रोष है। निश्चित तौर पर ऐसा लगता है कि उन्होंने डीएनसी हैक कर और अन्य विभिन्न चीजें कर दखलंदाजी की कोशिश करते हुए कई गलत काम किए। (OBOR: श्रीलंका को 24 अरब डालर और ऋण देना चाहता है चीन)

अधिकारी ने कहा, लेकिन ट्रंप दुनिया को अपने रणनीतिक लक्ष्यों के नजरिए से देखते हैं। जहां तक रूसी लोग इन रणनीतिक लक्ष्यों की पूर्ति के लिए उनके साथ काम कर सकते हैं, वहां तक वह उनके साथ काम करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, जहां हमारे उद्देश्य मेल नहीं खाते, वहां वह उनके साथ काम नहीं करने वाले। यदि वे ऐसी चीजें करते हैं, जो डोनाल्ड ट्रंप को आक्रामक और अमेरिकी हितों के विपरीत लगती हैं, तो वह इस पर लड़ेंगे। ट्रंप ना तो अडि़यल बन रहे हैं और ना ही बंद सोच अपना रहे हैं। वह इस मामले में अपने रख के प्रति बेहद सावधानी बरत रहे हैं।

अधिकारी ने कहा, उदाहरण के लिए सीरिया में संघर्ष को खत्म करने के लिए रूस के साथ मिलकर काम करने का कुछ अवसर है। यदि हम ऐसा कर सकते हैं तो वह इसके लिए खुली सोच रखेंगे। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अन्य मुद्दों पर अमेरिकी राष्ट्रपति कम लचीला और कम खुला रख अपनाएंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों पर अमेरिका और रूस के हित अलग-अलग हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement