Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. डोनाल्ड ट्रम्प ने बगदादी पर हमले में घायल कुत्ते की फर्जी तस्वीर ट्वीट की

डोनाल्ड ट्रम्प ने बगदादी पर हमले में घायल कुत्ते की फर्जी तस्वीर ट्वीट की

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उत्तर पश्चिम सीरिया में इस्लामिक स्टेट सरगना अबू बकर अल-बगदादी पर हमले के दौरान घायल हुए सेना के एक कुत्ते को पदक से सम्मानित करते हुए दिखाने वाली एक फर्जी तस्वीर ट्वीट की है।

Reported by: Bhasha
Published : November 01, 2019 18:03 IST
Donald Trump, tweet, fake photo, Isis, dog
Image Source : AGENCY Donald Trump tweets fake photo of Isis raid dog

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उत्तर पश्चिम सीरिया में इस्लामिक स्टेट सरगना अबू बकर अल-बगदादी पर हमले के दौरान घायल हुए सेना के एक कुत्ते को पदक से सम्मानित करते हुए दिखाने वाली एक फर्जी तस्वीर ट्वीट की है। सेना के श्वान दल ने अमेरिका के विशेष बलों के साथ दुनिया के सबसे वांछित आतंकवादी का एक सुरंग में पीछा किया था जिसके बाद शनिवार को बगदादी (48) मारा गया। उसने हमले के दौरान आत्मघाती बेल्ट से खुद को उड़ा लिया था। 

डोनाल्ड ट्रम्प ने कुत्ते की फोटो के साथ ट्वीट किया, ‘‘अमेरिकी नायक।’’ उन्होंने कहा कि इस कुत्ते ने सीरियाई सुरंग में बगदादी के खुद को उड़ाने से पहले उसका पीछा किया था। द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, एक रूढ़िवादी वेबसाइट डेली वायर ने यह तस्वीर प्रकाशित की है। असल में यह तस्वीर 2017 की है जब सेना के सेवानिवृत्त चिकित्सक जेम्स मैकक्लॉघन को पदक से सम्मानित किया गया था। इस तस्वीर में छेड़छाड़ की गयी है। मैकक्लॉघन को वियतनाम युद्ध के दौरान 10 लोगों की जान बचाने के लिए सम्मानित किया गया। 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने जो तस्वीर ट्वीट की है उसमें मैकक्लॉघन के सिर के स्थान पर कुत्ते का सिर रख दिया गया है। बेल्जियम के मेलिनोइस नस्ल के इस कुत्ते को मीडिया में ‘‘कोनन’’ कहा जा रहा है। जब टाइम्स के एक रिपोर्टर ने मैकक्लॉघन को दोनों तस्वीरें दिखाई तो उन्होंने ठहाका लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘सेना के कुत्ते बहुत बहादुर होते हैं।’’ राष्ट्रपति का ट्वीट कुछ उपयोक्ताओं के लिए हास्य का विषय बन गया जबकि कुछ ने युद्ध के एक नायक की तस्वीर में छेड़छाड़ करने के फैसले या फोटोशॉप की गुणवत्ता पर नाराजगी जतायी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement