वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आज कहा कि डेमोक्रेट्स की हार को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की टिप्पणी में बहुत सच्चाई है। पुतिन ने कहा था कि डेमोक्रेट्स चुनावों में अपनी हार का ठीकरा कहीं और फोड़ रहे हैं।
ट्रम्प ने ट्वीट किया, व्लादिमीर पुतिन ने आज हिलेरी और डेमोक्रेट्स के बारे में कहा: मेरी राय में, यह बेहद अपमानजनक है। किसी को भी निश्चित रूप से पूरी गरिमा से अपनी पराजय स्वीकार करने में सक्षम होना चाहिए। यह सच बात है।
द वाशिंगटन पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कल मास्को में अपने वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में पुतिन ने कहा कि डेमोक्रेट्स हर मोर्चे पर नाकाम हो रहे हैं और इसका दोष वे किसी और पर मढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा, मेरे विचार से, मैं कैसे कहूंगा कि यह उनकी गरिमा को कम करता है। आपको पता होना चाहिए कि पूरी गरिमा के साथ कैसे अपनी हार स्वीकार करनी चाहिए।
डेमोक्रेट पार्टी और क्लिंटन कैम्पेन अपने ईमेल एवं सर्वर की हैकिंग के लिए रूस पर आरोप लगाते रहे हैं और अपनी हार के लिए इसे ही जिम्मेदार ठहराते रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में कथित रूसी दखल में जांच के आदेश दिए हैं। अपनी हार के पुतिन को जिम्मेदार ठहराने के डेमोक्रेट्स के आरोपों की रूसी राष्ट्रपति ने आलोचना की।