Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. डोनाल्ड ट्रंप ने चक्रवात रोकने के लिए परमाणु बम गिराने की दी थी सलाह!

डोनाल्ड ट्रंप ने चक्रवात रोकने के लिए परमाणु बम गिराने की दी थी सलाह!

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं। उनका ऐसा ही एक बयान आजकल मीडिया पर छाया हुआ है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 26, 2019 10:53 IST
Donald Trump reportedly suggested nuking hurricanes to stop them from hitting US | AP/Public Domain- India TV Hindi
Donald Trump reportedly suggested nuking hurricanes to stop them from hitting US | AP/Public Domain

वॉशिंगट: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं। उनका ऐसा ही एक बयान आजकल मीडिया पर छाया हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने अमेरिका में आने वाले चक्रवातों पर, देश में पहुंचने से पहले ही परमाणु बम गिराने की सलाह दी थी ताकि उनकी तेज गति पर लगाम लग जाए। एक्सियोस नाम की एक समाचार वेबसाइट ने रविवार को यह खबर दी है। वेबसाइट के मुताबिक ट्रंप ने यह सलाह 2017 में हुई एक बैठक के दौरान दी थी। 

बातचीत की सही तारीफ मालूम नहीं

वेबसाइट में कहा गया है कि चक्रवात को लेकर हुई एक बैठक में ट्रंप ने जानना चाहा था कि क्या अफ्रीका के तट पर चक्रवात बनने की प्रक्रिया को बाधित करने के लिए तूफान पर ही परमाणु बम गिराया जा सकता है। एक अज्ञात सूत्र ने बताया कि बैठक में शामिल हुए सदस्य यह कहते हुए निकले थे, ‘यह क्या हो रहा है? हम इसका क्या करें?’ वेबसाइट में हालांकि यह नहीं बताया गया है कि यह बातचीत ठीक-ठीक कब हुई। यह भी कहा जा रहा है कि ऐसा बयान अमेरिकी राष्ट्रपति ने पहली बार नहीं दिया था।

ट्रंप से पहले भी हुई है ऐसी बात
2017 में ट्रंप ने अपने एक वरिष्ठ अधिकारी से पूछा था कि क्या चक्रवातों के आने से पहले ही उन पर परमाणु बम गिराया जा सकता है। व्हाइट हाउस ने इस पर कुछ भी कहने से मना कर दिया लेकिन एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ट्रंप का ‘उद्देश्य बुरा नहीं है।’ वेबसाइट के अनुसार, ट्रंप का यह विचार नया नहीं है। इससे पहले 1950 में राष्ट्रपति ड्वाइट आइजनहोवर के कार्यकाल में एक सरकारी वैज्ञानिक ने यह सलाह दी थी। बार-बार उठने वाले इस विचार पर वैज्ञानिक पहले भी असहमति जता चुके हैं। आपको बता दें कि अमेरिका में अक्सर चक्रवात आते रहते हैं जिनमें जानमाल का भारी नुकसान होता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement