Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-चीन सीमा विवाद पर जताई चिंता, कहा- बहुत खराब हैं हालात

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-चीन सीमा विवाद पर जताई चिंता, कहा- बहुत खराब हैं हालात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जोर देते हुए कहा कि भारत-चीन सीमा पर हालात ‘‘बहुत ही खराब’’ हैं और चीन अधिक मजबूती के साथ ‘‘इसे बढ़ाने जा रहा है’’।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 07, 2020 16:21 IST
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-चीन सीमा विवाद पर जताई चिंता, कहा- बहुत खराब हैं हालात
Image Source : AP डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-चीन सीमा विवाद पर जताई चिंता, कहा- बहुत खराब हैं हालात

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जोर देते हुए कहा कि भारत-चीन सीमा पर हालात ‘‘बहुत ही खराब’’ हैं और चीन अधिक मजबूती के साथ ‘‘इसे बढ़ाने जा रहा है’’। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में शामिल होना और मदद करना चाहेंगे। व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने शुक्रवार को कहा, ‘‘सीमा पर चीन और भारत के बीच हालात बहुत खराब हैं।’’ 

ट्रंप ने दोहराया कि वह इस बारे में भारत और चीन दोनों से बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भारत और चीन के संबंध में, हम मदद करने के लिए तैयार हैं। अगर हम कुछ कर सकते हैं, तो हम उसमें शामिल होना और मदद करना चाहेंगे। इस बारे में हम दोनों देशों से बात कर रहे हैं।’’ 

इस संबंध में सवाल करने पर कि क्या चीन भारत के साथ दादागिरी करने की कोशिश कर रहा है, ट्रंप ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि ऐसी बात न हो, साथ ही कहा कि चीन ‘‘निश्चित ही यह करने जा रहा है।’’ 

ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसा न हो। लेकिन वह (चीन) निश्चित ही यह करने जा रहा है। ज्यादातर लोग जितना समझ रहे हैं, वह उससे कई ज्यादा मजबूती से यह करने जा रहा है।’’

बता दें कि अमेरिका और चीन के बीच लंबे वक्त से बहुत बेहतर संबंध नहीं चल रहे हैं। दोनों देशों के बीच कई मामलों को लेकर तनाव की स्थिति रहती है। दोनों देशों में ट्रेड वॉर चल ही रही है। हालांकि, भारत और अमेरिका के संबंध पहले से बेहतर हुए हैं।

शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ भी की है। तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वे मेरे दोस्त हैं और अच्छा काम कर रहे हैं। ट्रम्प ने मोदी ‘ग्रेट लीडर’ बताया है। 

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, ‘प्राइम मिनिस्टर मोदी मेरे दोस्त हैं और वह काफी अच्छा काम कर रहे हैं। यह आसान नहीं है लेकिन वे बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं। आपको एक अच्छा नेता मिला है।'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement