Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. चीन को मात देने के लिए ट्रंप की बड़ी चाल, हिंद-प्रशांत क्षेत्र से जुड़े खास विधेयक पर लगाई मुहर

चीन को मात देने के लिए ट्रंप की बड़ी चाल, हिंद-प्रशांत क्षेत्र से जुड़े खास विधेयक पर लगाई मुहर

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को भारत के साथ अपने मजबूत होते रिश्तों पर एक और मुहर लगा दी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 01, 2019 10:59 IST
Donald Trump signs legislation enhancing US leadership in Indo-Pacific region into law | AP File
Donald Trump signs legislation enhancing US leadership in Indo-Pacific region into law | AP File

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को भारत के साथ अपने मजबूत होते रिश्तों पर एक और मुहर लगा दी। ट्रंप ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत के साथ बहुमुखी संबंधों को मजबूत करने और क्षेत्र में अपनी धाक मजबूत करने के लिए सोमवार को एक विधेयक पर हस्ताक्षर किया। साथ ही उन्होंने चीन की गतिविधियों को नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय प्रणाली को ‘कमजोर’ करने वाला बताया। माना जा रहा है कि अमेरिका के इस कदम से हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत को भी अपनी पकड़ और मजबूत करने में मदद मिलेगी।

भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने में अमेरिका और भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करते हुए, अधिनियम की धारा 204 दोनों देशों के बीच राजनयिक, आर्थिक तथा सुरक्षा संबंधों को मजबूत एवं व्यापक बनाती है। बयान में ट्रंप ने अमेरिका की ताकत और सुरक्षा को बनाए रखने के संबंध में कांग्रेस का उद्देश्य साझा किया। हालांकि उन्होंने बाहरी, सैन्य और विदेशी मामलों में अमेरिका की नीति को निर्धारित करने या अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ कुछ कूटनीतिक पहल करने के लिए कार्यकारी शाखा की आवश्यकता संबंधी कांग्रेस की सिफारिशों को मानने की गारंटी नहीं दी।

अधिनियम 2005 के ‘यूएस-इंडिया डिफेंस रिलेशनशिप’, ‘डिफेंस टेक्नोलॉजी एंड ट्रेड इनिशिएटिव’ (2012) की नई रूपरेखा, हिंद-प्रशांत और हिंद महासागर क्षेत्र के लिए 2015 के संयुक्त रणनीतिक दृष्टिकोण और साझेदारी के माध्यम से समृद्धि पर 2017 का संयुक्त वक्तव्य की प्रतिबद्धता को दोहराता है। अब देखना यह है कि अमेरिका के इस कदम पर चीन की प्रतिक्रिया कैसी रहती है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement