Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. काबुल में तालिबान के हमले पर बुरी तरह भड़के डोनाल्ड ट्रंप, दिया यह बड़ा बयान

काबुल में तालिबान के हमले पर बुरी तरह भड़के डोनाल्ड ट्रंप, दिया यह बड़ा बयान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को पाकिस्तान का अप्रत्यक्ष तौर पर जिक्र करते हुए बेहद कड़ा बयान दिया है...

Reported by: Bhasha
Published : January 28, 2018 16:10 IST
Donald Trump | AP Photo
Donald Trump | AP Photo

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को पाकिस्तान का अप्रत्यक्ष तौर पर जिक्र करते हुए अन्य देशों से तालिबान और उसका समर्थन करने वाले आतंकी ढांचे के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की अपील की। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के भीड़भाड़ वाले इलाके में विस्फोटकों से भरी एंबुलेंस में कल विस्फोट हुआ जिसमें 100 से ज्यादा लोग मारे गए और 158 अन्य घायल हो गए। यह इस युद्धग्रस्त देश में हाल के वर्षों में हुआ सबसे बड़ा हमला है। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इसके बाद ट्रंप ने एक बेहद ही कड़ा बयान दिया।

ट्रंप ने कहा, ‘अब सभी देशेां को तालिबान और उसका समर्थन करने वाले आतंकी ढांचे के खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।’ अमेरिका और अफगानिस्तान दावा करते हैं कि तालिबान पाकिस्तान के भीतर आतंकवादी पनाहगाहों के कारण ऐसे हमले करता रहा है। हालांकि पाकिस्तान इस आरोप का लगातार खंडन करता रहा है। ट्रंप ने कहा, ‘मैं शनिवार को काबुल में हुए घृणित कार बम हमले की निंदा करता हूं कि जिसमें कई निर्दोष नागरिक मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए। यह क्रूर हमला हमारे और हमारे अफगान साझेदारों के संकल्प को मजबूत करता है।’

अफगानिस्तान को आतंकवादियों से मुक्त कराने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए ट्रंप ने कहा, ‘तालिबान की क्रूरता नहीं चलेगी।’ इस बीच, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस और शक्तिशाली सुरक्षा परिषद ने काबुल में ‘निर्मम और कायरतापूर्ण हमले’ की कड़ी निंदा की। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने एक बयान में ‘आतंकवादी कृत्यों के दोषियों, आयोजकों और उसे आर्थिक सहायता देने वाले लोगों को सजा देने की जरूरत’ पर जोर दिया। गुतारेस ने एक बयान में कहा कि नागरिकों पर अंधाधुंध हमले मानवाधिकारों और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून का गंभीर उल्लंघन है तथा इसे न्यायसंगत नहीं ठहराया जा सकता।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement