वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को सऊदी अरब को कड़ी चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा है कि यदि पत्रकार जमाल खाशोगी के लापता होने में सऊदी अरब का हाथ हुआ तो अमेरिका उस पर सख्त कार्रवाई करेगा। आपको बता दें कि तुर्की ने भी इस मामले पर सऊदी अरब से कई सवाल पूछे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने सीबीएस शो पर लेस्ले स्टॉल के शो '60 मिनट्स' में यह बयान दिया। सऊदी के लापता पत्रकार जमाल खाशोगी सऊदी अरब के शाही परिवार के आलोचक रहे हैं। वह क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की नीतियों के मुखर आलोचक हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह 2 अक्टूबर को इस्तांबुल में सऊदी दूतावास गए थे और उसके बाद से ही लापता हो गए। वह अपनी शादी के लिए जरूरी कागजात लेने सऊदी दूतावास गए थे। तुर्की के जांचकर्ताओं ने आशंका जाहिर की है कि दूतावास के भीतर ही उनकी हत्या कर शव को वहीं ठिकाने लगा दिया गया। जांचकर्ताओं ने अपनी जांच के दौरान कई चीजों को संदिग्ध पाया है। हालांकि, सऊदी अरब ने इन आरोपों को खारिज किया है। सऊदी का कहना है कि खाशोगी उस दिन दूतावास से सुरक्षित वापस गए थे।
वहीं, दूसरी तरफ ट्रंप ने कहा है कि सऊदी अरब के दोषी पाए जाने पर अमेरिका, सऊदी अरब को हथियार बेचना बंद नहीं करेगा। ट्रंप कहते हैं, ‘मैं अमेरिका में 110 अरब डॉलर के निवेश को बंद करने के कॉन्सेप्ट में यकीन नहीं करता क्योंकि हमें पता है कि वे क्या करने जा रहे हैं। वे उस पैसे को लेकर रूस और चीन में खर्च करेंगे।’