Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. चरमपंथी इस्लामी आतंकवाद पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, किया यह ट्वीट

चरमपंथी इस्लामी आतंकवाद पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, किया यह ट्वीट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चरमपंथी इस्लामी आतंकवाद पर करारा प्रहार किया। उन्होंने शनिवार को चरमपंथी इस्लामी आतंकवाद से लड़ने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत बताई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 19, 2017 15:58 IST
Donald Trump | AP- India TV Hindi
Donald Trump | AP

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चरमपंथी इस्लामी आतंकवाद पर करारा प्रहार किया। उन्होंने शनिवार को चरमपंथी इस्लामी आतंकवाद से लड़ने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत बताई। ट्रंप ने स्पेन में दोहरे आतंकी हमलों के एक दिन बाद यह बात कही जिनमें 14 लोग मारे गये और करीब 100 अन्य घायल हो गए। हमले की जिम्मेदारी कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है।

ट्रंप ने चरमपंथी इस्लामी आतंकवाद पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जो भी जरूरी हो, वह करके चरमपंथी इस्लामी आतंकवाद को रोका जाना चाहिए। अदालतों को हमें हमारे सुरक्षा के अधिकार लौटाने चाहिए। सख्त होना पड़ेगा।’ एक अन्य ट्वीट में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिकी सुरक्षा बल और कानून प्रवर्तन एजेंसियां सतर्क हैं और हालात पर नजर रख रही हैं। ट्रंप ने कहा, ‘हमारी सीमाएं पहले से ज्यादा सुरक्षित हैं।’

ट्रंप इस मौके पर विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी पर भी निशाना साधने से नहीं चूके। उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी पर विघ्नकारी होने का और देश की सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘विघ्नकारी डेमोक्रेट हमारे देश की सुरक्षा को बहुत मुश्किल बना देते हैं।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement