Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, यदि ऐसा हुआ तो किम जोंग उन को व्हाइट हाउस आने का न्योता दूंगा

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, यदि ऐसा हुआ तो किम जोंग उन को व्हाइट हाउस आने का न्योता दूंगा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा कि यदि सिंगापुर में 12 जून को होने वाली बैठक अच्छी रही तो वह उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग-उन को व्हाइट हाउस आने का न्योता दे सकते हैं...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 08, 2018 18:39 IST
Donald Trump says he'd invite Kim Jong-un to White House if summit is a success | AP
Donald Trump says he'd invite Kim Jong-un to White House if summit is a success | AP

वॉशिंगटन: अमेरिका  के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा कि यदि सिंगापुर में 12 जून को होने वाली बैठक अच्छी रही तो वह उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग-उन को व्हाइट हाउस आने का न्योता दे सकते हैं। उन्होंने साथ ही साफ किया कि अगर लक्ष्य पूरे नहीं होंगे तो वह बैठक से ‘हट जाएंगे।’ सिंगापुर में 12 जून को होने वाली बैठक के संबंध में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ चर्चा करने के बाद ट्रंप ने यह बात कही।

ट्रंप और किम सिंगापुर की मुख्यभूमि के तट के निकट एक छोटे से द्वीप पर मुलाकात करेंगे। 12 जून को होने वाली यह शिखर मुलाकात किसी उत्तर कोरियाई नेता एवं अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच होने वाली पहली मुलाकात होगी। संवाददाताओं ने जब ट्रंप से सवाल किया कि वह उत्तर कोरियाई शासक को व्हाइट हाउस आने का न्योता देंगे या उन्हें मार-ए-लागो में बुलाएंगे, राष्ट्रपति ने कहा, ‘हम व्हाइट हाउस से शुरूआत करेंगे।’

पिछले सप्ताह मिली किम की निजी चिट्ठी के बारे में उन्होंने कहा, ‘पत्र सिर्फ अभिवादन था। यह सच में बहुत अच्छा था। संभवत: मैं उसे सार्वजनिक करने की अनुमति प्राप्त कर सकता हूं। बेहद गर्मजोशी से भरा पत्र था।’ बहरहाल, ट्रंप ने स्पष्ट किया कि यदि उनके लक्ष्य पूरे नहीं होते हैं तो वह अब भी इस बैठक से पीछे हट सकते हैं।

ट्रंप ने कहा, ‘मैं पीछे हटने के लिए पूरी तरह तैयार हूं। ऐसा हो सकता है। संभवत: इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी । आशा करता हूं कि पीछे हटने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि मेरा वाकई मानना है कि किम जोंग-उन सचमुच कुछ ऐसा करना चाहते हैं जो उनके लोगों, उनके परिजनों तथा खुद उनके लिए बेहतर होगा।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement