Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप के वकील ने होम इक्विटी फंड से किया था पॉर्न स्टार को भुगतान

अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप के वकील ने होम इक्विटी फंड से किया था पॉर्न स्टार को भुगतान

क्लिफोर्ड ने ट्रंप पर राष्ट्रपति कार्यकाल से पहले उनके साथ संबंध होने का आरोप लगाया था...

Reported by: IANS
Published : March 10, 2018 21:22 IST
Stephanie Clifford and Donald Trump | AP Photo
Stephanie Clifford and Donald Trump | AP Photo

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी अधिवक्ता ने ट्रंप की तरफ से पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को भुगतान करने के लिए अपनी होम इक्विटी फंड का उपयोग किया था। उन्होंने यह जानकारी CNN को दी। ट्रंप के अधिवक्ता कोहेन ने शुक्रवार को एक साक्षात्कार के दौरान बताया, ‘वह रुपये मेरे होम इक्विटी लाइन से उसी बैंक में मेरे एलसीसी खाते में स्थानांतरित किए गए थे।’ ट्रंप के अधिवक्ता ने इसकी भी पुष्टि की कि उन्होंने स्टरेमी डेनियल्स के नाम से मशहूर पॉर्न स्टार स्टेफेनी क्लिफोर्ड को भुगतान संबंधी बातचीत के लिए अपने ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन के ईमेल खाते का उपयोग किया था। क्लिफोर्ड ने ट्रंप पर राष्ट्रपति कार्यकाल से पहले उनके साथ संबंध होने का आरोप लगाया था।

क्लिफोर्ड की अधिवक्ता मिशेल एवेनेटी ने शुक्रवार को CNN को एक ईमेल खाते की जानकारी दी जिसमें कोहेन ने डेनियल के पूर्व अधिवक्ता कीथ डेविडसन को भुगतान की पुष्टि की थी। ईमेल में कोहेन का निजी ईमेल खाता तथा ट्रंपओआरजीडॉटकॉम, दोनों का उपयोग हुआ था। भुगतान की पुष्टि कोहेन से 'फर्स्ट रिपब्लिक बैंक' के एक अधिकारी ने की थी। कोहेन ने बाद में इसकी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह निजी मामलों के लिए भी लगातार अपने व्यावसायिक ईमेल खाते का उपयोग करते थे। उन्होंने कहा, ‘मैं इस ईमेल खाते का उपयोग ट्रंप के व्यावसायिक ईमेल करने के साथ-साथ अपने परिवार, दोस्तों से बात करने के लिए भी करता रहता था।’

एमएसएनबीसी से बात करते हुए एवनेती ने कहा कि कोहेन द्वारा भुगतान के लिए व्यावसायिक ईमेल का उपयोग करना यह संकेत देता है कि क्लिफोर्ड को भुगतान के समय वह ट्रंप के कानूनी सलाहकार के तौर पर काम कर रहे थे। सीएनएन की रपट के अनुसार बुधवार को व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सांडर्स ने कहा कि इस मामले में फैसला ट्रंप के पक्ष में हुआ था। क्लिफोर्ड ने मंगलवार को ट्रंप के खिलाफ यह आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया कि कथित संबंधों को लेकर ट्रंप ने कभी किसी गुप्त समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किया तो समझौता बेकार है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement