Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. उपराष्ट्रपति कैंडिडेट पर आया डोनाल्ड ट्रंप का बयान, कहा-हैरिस का चुनाव करना बेहद असामान्य और जोखिम भरा

उपराष्ट्रपति कैंडिडेट पर आया डोनाल्ड ट्रंप का बयान, कहा-हैरिस का चुनाव करना बेहद असामान्य और जोखिम भरा

ट्रंप ने जो बाइडेन द्वारा कमला हैरिस का चुनाव उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार (अपने रनिंग मेट) के तौर पर करने के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह ‘बेहद असामान्य’ और ‘जोखिम भरा’ है। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 13, 2020 12:47 IST
Donald Trump rips Kamala Harris as ‘meanest, most disrespectful’ senator- India TV Hindi
Image Source : PTI Donald Trump rips Kamala Harris as ‘meanest, most disrespectful’ senator

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल की कमला हैरिस की उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवारी पर सवाल उठाया है। ट्रंप ने जो बाइडेन द्वारा कमला हैरिस का चुनाव उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार (अपने रनिंग मेट) के तौर पर करने के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह ‘बेहद असामान्य’ और ‘जोखिम भरा’ है। अमेरिका में नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार जो बाइडेन ने 55 वर्षीय हैरिस को मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना था।

Related Stories

हैरिस के पिता अफ्रीकी और मां भारतीय हैं। डेलावेयर में विलमिंगटन में बाइडेन और हैरिस के मंच साझा करने के बाद ट्रंप ने बुधवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘देखिए, उन्होंने एक फैसला किया है। उन्होंने उनका चयन किया। मैंने उनको देखा है। मैंने देखा कैसे उनके चुनावी अंक काफी नीचे गिरे और वह गुस्से में आ गईं। बाइडेन का उनसे अधिक किसी ने अपमान नहीं किया। उन्होंने उनके बारे में काफी गलत बाते कहीं।’’

ट्रंप एक बार फिर राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं। हैरिस ने पिछले साल डेमोक्रेट की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के लिए एक डिबेट में बाइडेन की काफी आलोचना की थी। ट्रंप ने कहा, ‘‘अब अचानक वह उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं और कह रही हैं कि वह (बाइडेन) कितने महान हैं। मुझे लगता है कि उनका चयन काफी अजीब है क्योंकि उन्होंने बहुत सी गलत बातें कही हैं।"

ट्रंप ने आगे कहा, ‘‘आपको यह पता है कि उन्होंने क्या-क्या कहा है, आप इस बारे में लिखेंगे नहीं क्योंकि आप लिखना चाहते नहीं हैं। लेकिन और किसी से अधिक आपको पता है कि उन्होंने उनके बारे में क्या-क्या गलत बातें कही हैं।’’

ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई अश्वेत महिला देश की किसी बड़ी पार्टी की ओर से उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनी हैं। यदि हैरिस उपराष्ट्रपति बन जाती हैं, तो वह इस पद पर काबिज होने वाली अमेरिका की पहली महिला होंगी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement