Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. मोदी के इस कदम से नाराज हुए ट्रंप, कहा-'पीएम समझते हैं कि वो हम पर एहसान कर रहे हैं'

मोदी के इस कदम से नाराज हुए ट्रंप, कहा-'पीएम समझते हैं कि वो हम पर एहसान कर रहे हैं'

हार्ले डेविडसन पर भारी आयात शुल्क लगाने के भारत के फैसले से डोनाल्ड ट्रंप बहुत नाराज हैं। एक कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने कहा, “भारत ने आयात शुल्क में 50 प्रतिशत की कटौती करने की बात कही है, लेकिन इसके बावजूद अमेरिका को ‘कुछ नहीं’ मिल रहा है।

Edited by: India TV News Desk
Updated on: February 27, 2018 13:46 IST
donald trump - India TV Hindi
donald trump

हार्ले डेविडसन पर भारी आयात शुल्क लगाने के भारत के फैसले से डोनाल्ड ट्रंप बहुत नाराज हैं। एक कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने कहा, “भारत ने आयात शुल्क में 50 प्रतिशत की कटौती करने की बात कही है, लेकिन इसके बावजूद अमेरिका को ‘कुछ नहीं’ मिल रहा है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका निष्पक्ष और वाजिब डील चाहता है।” ट्रंप ने यह भी कहा कि, “भारत को लगता है कि वह आयात शुल्क घटाकर अमेरिका पर एहसान कर रहा है, लेकिन अमेरिका को इससे कुछ भी हासिल नहीं हो रहा है।”  (पाकिस्तान में स्टाइलिश दाढ़ी बैन करने की मांग, बताया गैर इस्लामिक )

नरेंद्र मोदी से हुई बातचीत का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि, नरेंद्र मोदी, जिन्हें मैं एक अच्छा इंसान मानता हूं, ने मुझे एक दिन फोन करके कहा कि उन्होंने आयात शुल्क घटाकर 75 प्रतिशत कर दिए हैं और उसे घटाकर अब 50 प्रतिशत करने जा रहे हैं। मैने कहा ‘ठीक है’ और मैं क्या कहता ? क्या मुझे रोमांचित होना चाहिए था ? लेकिन यह ठीक नहीं है। इसी तरह की हमारी कई डील्स हैं।” एक बैठक के दौरान ट्रंप ने इस बात का जिक्र किया।

ट्रंप ने अपनी नाराजगी दिखाते हुए कहा कि, अमेरिका और भारतीय कंपनियां काफी बिजनेस करती हैं। उनकी मोटरसाइकिलें यहां आती हैं लेकिन हमें उनसे कोई लाभ नहीं मिलता। लेकिन हमारी मोटरसाइकिलों पर भारत टैक्स लगाया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement