Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ‘व्हाइट हाउस को माफिया बॉस की तरह चला रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप’

‘व्हाइट हाउस को माफिया बॉस की तरह चला रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप’

अमेरिकी मीडिया में लीक हुए किताब के अंश के मुताबिक ट्रंप एक कथित वीडियो को लेकर भी डरे हुए हैं जिसमें...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 13, 2018 16:42 IST
Donald Trump and James Comey | AP Photo- India TV Hindi
Donald Trump and James Comey | AP Photo

वॉशिंगटन: अमेरिकी खुफिया एजेंसी FBI के पूर्व निदेशक जेम्स कोमी ने डोनाल्ड ट्रंप पर एक बड़ा आरोप लगाया है। कोमी ने अपनी एक नई किताब में कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें एक माफिया बॉस की याद दिला दी है, जो अपने मातहतों से पूरी वफादारी की उम्मीद करता है। गौरतलब है कि कोमी को ट्रंप ने मई 2017 में उनके पद से बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद दावा किया गया था कि कोमी को राष्ट्रपति ट्रंप ने धमकाया था। कोमी ने कहा था कि उन्हें इसलिए बर्खास्त किया गया ताकि चुनावों में रूस के हस्तक्षेप की जांच के तरीके को बदला जा सके।

अमेरिकी मीडिया में लीक हुए किताब के अंश के मुताबिक ट्रंप एक कथित वीडियो को लेकर भी डरे हुए हैं जिसमें उनके द्वारा बुलाई गई कॉल गर्ल्स ने कथित तौर पर मास्को में होटल के एक कमरे में बिस्तर को गीला कर दिया था। कोमी की ‘ए हायर लॉयल्टी: ट्रूथ, लाई एंड लीडरशिप’ शीर्षक वाली इस पुस्तक का आधिकारिक रूप से अगले मंगलवार को विमोचन किया जाएगा। वॉशिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति एक अलग ही दुनिया में रहते हैं, जिसमें उन्होंने बाकियों को भी लाने की कोशिश की।

कोमी ने कहा है कि ट्रंप को सही और गलत में फर्क नहीं पता है। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रपति अनैतिक है और सच्चाई एवं संस्थागत मूल्यों से आबद्ध नहीं है। राष्ट्रपति ट्रंप ने एक चिट्ठी लिखकर कोमी से कहा था कि वह प्रभावी तरीके से FBI की अगुवाई नहीं कर रहे हैं। कोमी अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के चुनाव प्रचार के रूस के साथ कथित संबंध की जांच की अगुवाई कर रहे थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement