Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. जल्द ही मंगल ग्रह पर इंसानों को भेजेंगे ट्रंप

जल्द ही मंगल ग्रह पर इंसानों को भेजेंगे ट्रंप

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नये विधेयक पर हस्ताक्षर किये हैं जिसमें नासा कार्यक्रमों के लिए करीब 20 अरब डालर की मंजूरी का प्रावधान है। इन कार्यक्रमों में मंगल ग्रह पर मानव को

India TV News Desk
Published : March 22, 2017 19:13 IST
Donald Trump plans to send humans to Mars - India TV Hindi
Donald Trump plans to send humans to Mars

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नये विधेयक पर हस्ताक्षर किये हैं जिसमें नासा कार्यक्रमों के लिए करीब 20 अरब डालर की मंजूरी का प्रावधान है। इन कार्यक्रमों में मंगल ग्रह पर मानव को भेजने की योजना भी शामिल है। नासा संबंधी यह विधेयक एजेंसी को 2018 के लिए 19.5 अरब डालर की मंजूरी देता है। विधेयक में उससे वर्ष 2030 के दशक में मंगल ग्रह के लिए चालक दल के सदस्यों वाला मिशन भेजने की योजना बनाने के लिए भी कहा गया है।

ट्रंप ने व्हाटस हाउस में अपने ओवल आफिस में इस विधेयक पर हस्ताक्षर किये और इस प्रकार उन्होंने अंतरिक्ष में मानवों को भेजने की नई योजना का रास्ता खोल दिया। इस दौरान उपराष्ट्रपति माइक पेंस उनके साथ खड़े थे। उन्होंने कहा कि यह विधेयक वर्तमान कानून में संशोधन करके एजेंसी के लक्ष्यों में मंगल ग्रह पर मानवों को भेजने की योजना शामिल करने की व्यवस्था करता है। ट्रंप ने कहा कि यह विधेयक व्यवस्था करता है कि नासा के सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्यक्रम जारी रहें।

राष्ट्रपति ने कहा कि करीब छह दशकों से नासा के काम ने लाखों अमेरिकियों को पृथ्वी पर दूर की दुनिया एवं बेहतर भविष्य की कल्पना करने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा, मैं इस विधेयक पर हस्ताक्षर करते हुए खुशी महसूस कर रहा हूं। लंबा वक्त हो गया जब इस तरह के किसी विधेयक पर हस्ताक्षर हुए थे। यह नासा के मूल मिशन, मानवों को अंतरिक्ष में भेजने, अंतरिक्ष विग्यान एवं प्रौद्योगिकी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि करता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement