Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. सीरिया में हमने इस्लामिक स्टेट को बुरी तरह हराया, अब घर वापस आएंगे हमारे सैनिक: ट्रंप

सीरिया में हमने इस्लामिक स्टेट को बुरी तरह हराया, अब घर वापस आएंगे हमारे सैनिक: ट्रंप

अमेरिका ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में जीत की घोषणा कर दी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 20, 2018 9:51 IST
Donald Trump orders full withdrawal of US troops from Syria | AP File
Donald Trump orders full withdrawal of US troops from Syria | AP File

वॉशिंगटन: अमेरिका ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में जीत की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि इस जीत के बाद अब हमारे सैनिक अपने देश वापस आ जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप का कहना है कि सीरिया में वर्षों से आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ रही अमेरिकी सेना को अब घर वापस बुलाने का वक्त आ गया है। आपको बता दें कि अमेरिकी सेनाएं काफी समय से मध्य-पूर्व के इस देश में मौजूद थीं।

बुधवार को ट्विटर पर पोस्ट एक वीडियो संदेश में इस्लामिक स्टेट के जिहादियों की हार की घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘हम जीत गए। हमने उन्हें हरा दिया है और उन्हें बुरी तरह हराया है। हमने जमीन वापस ले ली है। इसलिए हमारे लड़के, युवतियां, हमारे लोग, वे सभी वापस आ रहे हैं।’ वॉशिंगटन में सीरिया से 2000 अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने की खबरों के बीच ट्रंप का यह संदेश आया है। अमेरिका के एक अधिकारी ने कहा कि ट्रंप ने इस पर अंतिम फैसला मंगलवार को लिया। 

ट्रंप ने ट्विटर पर जारी किया वीडियो संदेश:

वहीं, व्हाइट हाउस का कहना है कि सीरिया से सैनिकों को वापस बुलाने का ट्रंप का फैसला उनकी नीतियों के अनुरूप है क्योंकि युद्ध से जर्जर देश में अमेरिकी सैनिकों का मुख्य कार्य इस्लामिक स्टेट को हराना था। अमेरिकी सेना वहां कभी भी गृहयुद्ध के समाधान के लिए नहीं गई थी। आपको बता दें कि एक समय मिडिल-ईस्ट के बड़े इलाके पर काबिज हो चुके इस्लामिक स्टेट का वजूद अब कुछ छोटे इलाकों तक ही रह गया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement