Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. डोनाल्ड ट्रंप, माइक पोम्पिओ ने प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया

डोनाल्ड ट्रंप, माइक पोम्पिओ ने प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया

उन्होंने मुखर्जी को एक "महान नेता" बताते हुए कहा कि उनके "दूरदर्शी नेतृत्व" से भारत को वैश्विक शक्ति के रूप में उभरने में मदद मिली और मजबूत अमेरिका-भारत साझेदारी का मार्ग प्रशस्त हुआ।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 02, 2020 16:29 IST
Donald Trump, Mike Pompeo mourn on the death of Pranab Mukherjee- India TV Hindi
Image Source : AP Donald Trump, Mike Pompeo mourn on the death of Pranab Mukherjee

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने मुखर्जी को एक "महान नेता" बताते हुए कहा कि उनके "दूरदर्शी नेतृत्व" से भारत को वैश्विक शक्ति के रूप में उभरने में मदद मिली और मजबूत अमेरिका-भारत साझेदारी का मार्ग प्रशस्त हुआ। मुखर्जी का सोमवार को निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। ट्रंप ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, "भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन की जानकारी मिलने पर मुझे दुख हुआ।" उन्होंने कहा, "एक महान नेता के निधन से शोकसंतप्त उनके परिवार और भारत के लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना भेजता हूं।’’ 

इससे पहले विदेश मंत्री ने कहा था कि मुखर्जी के निधन से अमेरिका को गहरा दुख हुआ है। उन्होंने कहा कि आधी सदी से अधिक लंबे बेहतरीन सफर में मुखर्जी ने एक सांसद, कैबिनेट मंत्री और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के राष्ट्रपति के रूप में भारत के लोगों की ओर से अथक प्रयास किया। 

पोम्पिओ ने एक बयान में कहा, "उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने वैश्विक शक्ति के रूप में भारत के उदय में मदद की और मजबूत अमेरिका-भारत साझेदारी का मार्ग प्रशस्त किया।" उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति मुखर्जी की कई उपलब्धियों के कारण भारत अधिक समृद्ध और सुरक्षित बना। विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री के रूप में, उन्होंने ऐतिहासिक भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु करार और अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी की नींव में अहम भूमिका निभायी।’’ 

उन्होंने कहा कि कुछ ही भारतीय राजनेताओं ने 21 वीं सदी में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारत को तैयार करने में अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी लोगों की ओर से, हम शोक की इस घड़ी में भारत के लोगों और मुखर्जी के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement