Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. नस्लवाद के मुद्दे को लेकर ट्रंप से भिड़ीं डेमोक्रेट्स, अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया पलटवार

नस्लवाद के मुद्दे को लेकर ट्रंप से भिड़ीं डेमोक्रेट्स, अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया पलटवार

आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से यह मुद्दा देश में छाया हुआ है। ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की 4 महिला सांसदों के खिलाफ कई ट्वीट किए हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 16, 2019 14:55 IST
US President Donald Trump | AP File
US President Donald Trump | AP File

वॉशिंगटन: अमेरिका में नस्लवाद के मुद्दे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट्स आमने-सामने आ गए हैं। देश की प्रतिनिधि सभा में बहुमत का आंकड़ा रखने वाली डेमोक्रेटिक पार्टी ने सोमवार को एक प्रस्ताव पेश कर पार्टी की 4 महिला सांसदों को ‘नस्लवादी’ बताने वाले ट्रंप के ट्वीट की आलोचना की। विपक्षी नेताओं और राष्ट्रपति के बीच इस मुद्दे पर लगातार विवाद हो रहा है। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से यह मुद्दा देश में छाया हुआ है। ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की 4 महिला सांसदों के खिलाफ कई ट्वीट किए हैं।

ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘डेमोक्रेट सदस्य इन 4 ‘प्रगतिवादियों’ से खुद को दूर रखने की कोशिश कर रहे थे लेकिन अब वे उन्हें गले लगा रहे हैं। इसका मतलब ये है कि वे समाजवाद का समर्थन कर रहे हैं, इस्राइल और अमेरिका से नफरत कर रही हैं! डेमोक्रेट के लिए यह अच्छा नहीं है।’ ट्रंप के निशाने पर आईं कांग्रेस सांसद एलेक्जेंड्रिया ओकासियो कॉर्टेज, इल्हान ओमर, राशिदा तलाइब और अयाना प्रेस्ली ने कैपिटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राष्ट्रपति के इस ट्वीट की आलोचना की। अपने ट्वीट में ट्रंप ने उन्हें साफतौर पर देश छोड़कर चले जाने की सलाह दी थी।


ओमर ने कहा, ‘यह हैं राष्ट्रपति जिन्होंने हमारे इतिहास में सबसे अधिक भ्रष्ट प्रशासन दिया है। इससे ध्यान भटकाने के लिए वह अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए हाल में चुनकर आईं 4 सदस्यों पर नस्लवादी बयान दे रहे हैं, जो अश्वेत हैं। यह है श्वेत राष्ट्रवादियों का एजेंडा। चाहे यह चैट रूम में हो या राष्ट्रीय टीवी पर हो रहा हो और अब यह व्हाइट हाउस तक पहुंच गया है।’ ट्रंप ने इन 4 महिला सांसदों पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें ‘अपने देश वापस लौट जाना चाहिए, जहां से वे आई हैं। उन्हें पूरी तरह से तबाह हो चुके और अपराध से ग्रस्त उन देशों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए।’

सोमवार को ट्रंप ने अपने ट्वीट का बचाव किया। उन्होंने कहा, ‘वे हमारे देश से नफरत करते हैं। वे इससे बेइंतहा घृणा करते हैं। अब संभव है मैं गलत हूं। मतदाता इसका फैसला करेंगे। लेकिन मैंने इसे सुना है, वे हमारे देश के बारे में बातें करते हैं, यहूदी विरोधी भाषा का इस्तेमाल करते हैं, इस्राइल के प्रति उनकी नफरत और अलकायदा जैसे दुश्मनों से प्यार करते हैं।’ दिन के आखिर में डेमोक्रेट सांसदों ने प्रतिनिधि सभा में एक प्रस्ताव पेश किया और इन कथित नस्लवादी टिप्पणियों की निंदा की। टॉम मैलिनोस्की द्वारा पेश इस प्रस्ताव पर मंगलवार को मतदान हो सकता है। (भाषा)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement