वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिलीपीन्स के अपने समकक्ष रॉड्रिगो दुतेर्ते को व्हाइट हाउस आने का न्योता दिया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘राष्ट्रपति ट्रंप बातचीत की और कहा कि वह नवंबर में फिलीपीन्स यात्रा को लेकर उत्सुक हैं।’ दुतेर्ते इससे पहले तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा को काफी कड़े शब्द कहे थे और उन्हें मां की गाली दी थी।
बयान में कहा गया है कि ट्रंप ने दुतेर्ते को दोनों देशों के गठबंधन के महत्व पर चर्चा करने के लिए व्हाइट हाउस आने का न्योता दिया है। एक पत्रिका में व्हाइट हाउस के एक बयान के हवाले से कहा गया है कि ट्रंप और दुतेर्ते ने फिलीपीन्स में ड्रग्स जैसे नशीले पदार्थ को लेकर चल रही लड़ाई पर बातचीत की है। बयान में कहा गया है, ‘उन्होंने फिलीपीन्स सरकार द्वारा देश में ड्रग्स की समस्या से लड़ने के लिए उठाए जा रहे कठोर कदमों पर भी बातचीत की।’
रॉड्रिगो दुतेर्ते। (AP फोटो)
दुतेर्ते पिछले वर्ष उस समय सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने बराक ओबामा को मां की गाली दी थी। दुतेर्ते ने ओबामा को ‘... का बेटा’ कहा था। इसके अलावा अपने एक विवादित बयान में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पर पलटवार करते हुए उनको 'गो टू हेल' कह दिया था। दरअसल ओबामा ने फिलीपीन्स में ड्रग्स की समस्या से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों को लेकर दुतेर्ते सरकार की आलोचना की थी। दुतेर्ते ने कहा था, ‘मैं अपने इस अखंड देश का राष्ट्रपति हूं और मैं अपने देश के लोगों के अलावा किसी के प्रति जवाबदेह नहीं हूं।’
बराक ओबामा। (AP फोटो)
पिछले साल पदभार संभालने के बाद दुतेर्ते ने ड्रग्स का सेवन करने वालों या इसके धंधे में संलिप्त हजारों नागरिकों की न्यायेतर हत्या के लिए प्रोत्साहित किया है। उन्होंने इस अभियान की तुलना कभी हिटलर द्वारा किए गए यहूदियों के कत्लेआम से की थी। दुर्तेते ने इस महीने की शुरुआत में अपनी तुलना ट्रंप से की थी और अमेरिका के राष्ट्रपति की एक यथार्थवादी और एक व्यावहारिक विचारक के तौर पर कहकर प्रशंसा की थी और उनके द्वारा देश में गैरकानूनी तरीके से हो रहे ड्रग्स के व्यापार से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों की ट्रंप द्वारा प्रशंसा की जाने की बात कही थी।