Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग-उन को उत्तर-दक्षिण कोरिया सीमा पर बैठक के लिए आमंत्रित किया

डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग-उन को उत्तर-दक्षिण कोरिया सीमा पर बैठक के लिए आमंत्रित किया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन को दक्षिण और उत्तर कोरिया के असैन्यकृत क्षेत्र में मुलाकात के लिए आमंत्रित किया है। हालांकि, किम ने इसे अब तक स्वीकार नहीं किया है।

Written by: Bhasha
Updated : June 29, 2019 11:26 IST
Donald Trump and North Korea Chairman Kim Jong Un. (File...
Image Source : AP Donald Trump and North Korea Chairman Kim Jong Un. (File Photo)

ओसाका (जापान): अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन को दक्षिण और उत्तर कोरिया के असैन्यकृत क्षेत्र में मुलाकात के लिए आमंत्रित किया है। हालांकि, किम ने इसे अब तक स्वीकार नहीं किया है। ट्रंप के ट्विटर पर इस शानदार निमंत्रण ने सबकों चौंका दिया है । अगर किम इसे स्वीकार करते हैं तो कोरियाई प्रायद्वीप पर परमाणु निरस्त्रीकरण के प्रयासों के बीच दो पूर्व दुश्मन देशों के नेताओं के बीच यह तीसरी बैठक होगी।

लेकिन, उत्तर कोरिया ने शनिवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से अचानक मिला निमंत्रण ‘‘दिलचस्प’’ है लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक अनुरोध प्राप्त नहीं हुआ है। आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘केसीएनए’ ने उप विदेश मंत्री चोई सन हुई के हवाले से कहा, ‘‘हमें लगता है कि यह काफी दिलचस्प सुझाव है लेकिन हमें इस संबंध में कोई आधिकारिक प्रस्ताव नहीं मिला है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा विचार है कि यदि डीपीआरके-अमेरिका शिखर बैठकें विभाजन रेखा पर होती हैं, जैसा कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने प्रस्तावित किया है, तो यह दोनों नेताओं के बीच व्यक्तिगत संबंधों को गहरा करने और द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए एक और सार्थक अवसर के रूप में काम करेगा।’’

ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग सहित कुछ बेहद महत्वपूर्ण बैठकों के बाद, मैं जापान से दक्षिण कोरिया जाऊंगा।’’ ट्रंप अभी जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान के ओसाका में हैं। ट्रंप ने कहा, ‘‘ वहीं, अगर उत्तर कोरयाई नेता किम इसे देखते हैं, तो मैं उनसे सीमा/डीएमजेड पर मुलाकात कर उनसे हाथ मिला उन्हें ‘हेलो’ कहना चाहूंगा (?)।’’ 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने बाद में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘हम देखते हैं, अगर वह वहां हुए तो हम दोनों दो मिनट के लिए मिल सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने सिर्फ एक विचार रखा है क्योंकि मुझे नहीं पता कि वह अभी कहां हैं, क्या पता वह उत्तर कोरिया में न हो। हमारे संबंध अच्छे हैं... यह अच्छी बात है कोई बुरी बात नहीं। ’’ ट्रंप और किम इससे पहले सिंगापुर और हनोई में शिखर वार्ता कर चुके हैं।

Latest World News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement