Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतीय मूल की कल्पना चावला को अमेरिकी नायिका करार दिया

अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतीय मूल की कल्पना चावला को अमेरिकी नायिका करार दिया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरिक्ष कार्यक्रम में अपना जीवन समर्पित करने और लाखों लड़िकयों को अंतरिक्ष यात्री बनने का सपना दिखाने वाली भारतीय मूल की कल्पना चावला को अमेरिकी नायिका करार दिया है।

Edited by: India TV News Desk
Published on: May 01, 2018 14:06 IST
Donald Trump hails Kalpana Chawla calls her an American hero- India TV Hindi
Donald Trump hails Kalpana Chawla calls her an American hero

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरिक्ष कार्यक्रम में अपना जीवन समर्पित करने और लाखों लड़िकयों को अंतरिक्ष यात्री बनने का सपना दिखाने वाली भारतीय मूल की कल्पना चावला को अमेरिकी नायिका करार दिया है। ट्रंप का यह बयान कल तब आया जब उन्होंने मई महीने को ‘ एशियन / अमेरिकन एंड पैसिफिक आइजलैंडर हैरिटेज मंथ ’ घोषित करते हुए संबंधित घोषणा जारी की। अमेरिकी कांग्रेस ने भी वार्षिक तौर मई के महीने को ‘ एशियन / पैसिफिक अमेरिकन हैरिटेज मंथ ’ के रूप में नामित किया है। कल्पना अंतरिक्ष में पहुंचने वाली भारतीय मूल की पहली महिला थीं। वह 2003 में अंतरिक्ष यान कोलंबिया से संबंधित हादसे में जान गंवाने वाले चालक दल के सात सदस्यों में शामिल थीं। यह दुर्घटना तब हुई थी जब यान पृथ्वी के वातावरण में पुन: प्रवेश कर रहा था। (व्हाट्सऐप के सह - संस्थापक जेन कोयुम ने फेसबुक को छोड़ा )

ट्रंप ने कहा , ‘‘ भारतीय-अमेरिकी कल्पना चावला भारतीय मूल की पहली महिला थीं जो अंतरिक्ष में गयी थीं और अंतरिक्ष यान कार्यक्रम तथा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की ओर आने-जाने वाले इसके विभिन्न मिशनों में अपने समर्पण के कारण अमेरिकी नायिका बन गयीं। ’’

उन्होंने कहा कि उनकी उपलब्धि के कारण कांग्रेस ने मरणोपरांत उन्हें ‘ स्पेस मेडल ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया और नेशनल एरोनॉटिक्स एवं स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ( नासा ) ने मरणोपरांत उन्हें नासा अंतरिक्ष उड़ान पदक तथा विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया। ट्रंप ने कहा , ‘‘ कल्पना चावला का साहस और जुनून अंतरिक्ष यात्री बनने का सपना देखने वाली लाखों अमेरिकी लड़कियों के लिए एक प्रेरणा बन गया। ’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement