Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. बढ़ती दोस्ती के बीच ट्रंप का ऐलान- नॉर्थ कोरिया पर जारी रहेंगे प्रतिबंध, बताया- अमेरिका के लिए खतरा

बढ़ती दोस्ती के बीच ट्रंप का ऐलान- नॉर्थ कोरिया पर जारी रहेंगे प्रतिबंध, बताया- अमेरिका के लिए खतरा

ट्रंप की यह टिप्पणी तब आई है जब एक पखवाड़े से भी कम समय पहले उन्होंने सिंगापुर में किम जोंग उन के साथ ऐतिहासिक शिखर वार्ता की जिसमें उत्तर कोरियाई नेता परमाणु निरस्त्रीरकण के लिए राजी हुए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 23, 2018 9:30 IST
अमेरिकी राष्ट्रपति...- India TV Hindi
Image Source : PTI अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तरी कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन।

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के खिलाफ राष्ट्रीय आपात (नेशनल इमरजेंसी) की अवधि शुक्रवार को एक और साल के लिए बढ़ा दी। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया अब भी अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और अर्थव्यवस्था के लिए‘‘असामान्य और असाधारण’’ खतरा पेश करता है। ट्रंप की यह टिप्पणी तब आई है जब एक पखवाड़े से भी कम समय पहले उन्होंने सिंगापुर में किम जोंग उन के साथ ऐतिहासिक शिखर वार्ता की जिसमें उत्तर कोरियाई नेता परमाणु निरस्त्रीरकण के लिए राजी हुए। 

ट्रंप ने कहा कि जब तक परमाणु निरस्त्रीकरण पूरा नहीं होता तब तक वह अधिकतम दबाव बनाने का अभियान जारी रखेंगे और उत्तर कोरिया के खिलाफ कोई भी प्रतिबंध नहीं हटाएंगे। राष्ट्रपति का शुक्रवार को कांग्रेस को भेजा संदेश उनकी बात से विपरीत है। इस संदेश में उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि क्यों प्रशासन उत्तर कोरिया पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लागू रखेगा। यह प्रतिबंध सबसे पहले पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने लगाए थे।उसने कहा , ‘‘ कोरियाई प्रायद्वीप में हथियारों का प्रसार - प्रयोग , विस्फोटक सामग्री के मौजूद होने तथा उसके खतरे और उत्तर कोरियाई सरकार की नीति के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति पर अब भी असामान्य एवं असाधारण खतरा बना हुआ है। ’’ 

कल जारी बयान में कहा , ‘‘ मैं उत्तर कोरिया के संबंध में एक वर्ष तक प्रतिबंध जारी रख रहा हूं। ’’ इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आव्रजन संबंधी विधेयक पर विपक्षी दल रिपब्लिकन पार्टी द्वारा पेश की जा रही अड़चनों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस विधेयक के संबंध में विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा लगायी जा रही ‘‘ अड़चनों ’’ को लेकर हताशा व्यक्त करते हुए रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं से कहा कि वे नवंबर में होने वाले चुनाव तक विधेयक पर समय बर्बाद ना करें।

 ट्रंप ने प्रवासी परिवारों को अलग करने की विवादित नीति से हटने के बाद अपने प्रशासन को आव्रजन प्रक्रिया के दौरान अवैध अप्रवासी परिवारों को एक साथ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्विटर पर लिखा , ‘‘ नवंबर में हमारे और सीनेटर एवं कांग्रेस सदस्यों का निर्वाचन होने तक रिपब्लिकन पार्टी के नेता आव्रजन को लेकर अपना समय बर्बाद ना करें। ’’ 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement