Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अपने दूसरे क्वार्टर का वेतन शिक्षा विभाग को दान देंगे ट्रंप

अपने दूसरे क्वार्टर का वेतन शिक्षा विभाग को दान देंगे ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निर्णय लिया है कि वह दूसरी तिमाही का अपना वेतन अमेरिका के शिक्षा विभाग को दान करेंगे ताकि अमेरिकी छात्रों को उच्च गुणवाा की शिक्षा मुहैया कराने में मदद मिल सके।

Edited by: India TV News Desk
Published : July 27, 2017 9:55 IST
Donald Trump donates second quarter salary to education...
Donald Trump donates second quarter salary to education department

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निर्णय लिया है कि वह दूसरी तिमाही का अपना वेतन अमेरिका के शिक्षा विभाग को दान करेंगे ताकि अमेरिकी छात्रों को उच्च गुणवाा की शिक्षा मुहैया कराने में मदद मिल सके। (डोकलाम मुद्दे पर तनातनी के बीच चीन ने की मोदी की विदेश नीति की प्रशंसा)

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कल अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, इस तिमाही में राष्ट्रपति शिक्षा विभाग को अपना वेतन दान करेंगे। सारा ने शिक्षा सचिव बेत्सी देवोस को एक लाख डॉलर का चेक प्रदान किया।

ट्रंप ने पहली तिमाही का वेतन भी दान कर दिया था। ट्रंप ने अपनी चुनाव प्रचार मुहिम में घोषणा की थी कि यदि वह राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतते हैं तो वह अपना वेतन नहीं लेंगे लेकिन अमेरिकी कानून के तहत राष्ट्रपति के लिए वेतना लेना अनिवार्य है इसलिए उन्होंने अपना वेतन दान करने का निर्णय लिया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement