वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निर्णय लिया है कि वह दूसरी तिमाही का अपना वेतन अमेरिका के शिक्षा विभाग को दान करेंगे ताकि अमेरिकी छात्रों को उच्च गुणवाा की शिक्षा मुहैया कराने में मदद मिल सके। (डोकलाम मुद्दे पर तनातनी के बीच चीन ने की मोदी की विदेश नीति की प्रशंसा)
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कल अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, इस तिमाही में राष्ट्रपति शिक्षा विभाग को अपना वेतन दान करेंगे। सारा ने शिक्षा सचिव बेत्सी देवोस को एक लाख डॉलर का चेक प्रदान किया।
ट्रंप ने पहली तिमाही का वेतन भी दान कर दिया था। ट्रंप ने अपनी चुनाव प्रचार मुहिम में घोषणा की थी कि यदि वह राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतते हैं तो वह अपना वेतन नहीं लेंगे लेकिन अमेरिकी कानून के तहत राष्ट्रपति के लिए वेतना लेना अनिवार्य है इसलिए उन्होंने अपना वेतन दान करने का निर्णय लिया है।