Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. मेक्सिको की सीमा पर अब कंक्रीट की दीवार नहीं बनवाएंगे ट्रंप, यूं रोकेंगे प्रवासियों की आवाजाही!

मेक्सिको की सीमा पर अब कंक्रीट की दीवार नहीं बनवाएंगे ट्रंप, यूं रोकेंगे प्रवासियों की आवाजाही!

अमेरिका ने मेक्सिको के साथ लगी अपनी सीमा पर कंक्रीट की दीवार बनाने के प्लान को लेकर किसी नतीजे पर पहुंचते नहीं दिख रहा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 07, 2019 9:41 IST
Donald Trump
Donald Trump | AP File

वॉशिंगटन: अमेरिका ने मेक्सिको के साथ लगी अपनी सीमा पर कंक्रीट की दीवार बनाने के प्लान को लेकर किसी नतीजे पर पहुंचते नहीं दिख रहा है। यह देश इसके बजाय अब स्टील का एक अवरोधक बनाने पर विचार कर रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको के साथ लगी सीमा पर दीवार बनाने के मामले में उनके प्रशासन और विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच आपसी मतभेद सुलझने के करीब पहुंचने का संकेत देते हुए रविवार को कहा, ‘हम अब कंक्रीट की दीवार के बजाय स्टील का एक अवरोधक बनाने पर विचार कर रहे हैं। यह एक अच्छा समाधान है।’

मेक्सिको के साथ लगी सीमा पर दीवार बनाने के मामले पर मतभेदों के कारण ही एक पखवाड़े से अमेरिका में सरकारी कामकाज आंशिक रूप से बंद पड़ा है। ट्रंप के बयान से कुछ ही देर पहले अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने कांग्रेस में डेमोक्रेटिक पार्टी के शीर्ष नेताओं- सदन की स्पीकर नैन्सी पेलोसी और सीनेट में अल्पमत के नेता चक शूमर के साथ बैठक की थी। ट्रंप ने इस बैठक को फलदायी बताया था। ट्रंप ने कहा, ‘हम स्टील अवरोधक बनाएंगे और इससे सीमा पर हम मजबूत होंगे।’

उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि विपक्षी डेमोक्रटिक पार्टी के नेताओं को मेक्सिको की सीमा पर कंक्रीट की दीवार का विकल्प पसंद नहीं था इसलिए उन्होंने स्टील की दीवार का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि अमेरिका में अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर एक अवरोधक की आवश्यकता है। आपको बता दें कि ट्रंप ने जबसे मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने का ऐलान किया है, तभी से देश की राजनीति के साथ-साथ पूरे इलाके में उबाल आया हुआ है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement