Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. लैरी कुडलॉ होंगे ट्रंप ने नये आर्थिक सलाहकार

लैरी कुडलॉ होंगे ट्रंप ने नये आर्थिक सलाहकार

लैरी कुडलॉ ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुख्य आर्थिक सलाहकार के पद पर अपनी नियुक्ति को स्वीकार कर लिया है। व्हाइट हाउस ने आज उक्त जानकारी दी।

Edited by: India TV News Desk
Published : March 15, 2018 10:59 IST
Donald Trump considers ex-Microsoft executive as top...
Donald Trump considers ex-Microsoft executive as top economic adviser

वाशिंगटन: लैरी कुडलॉ ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुख्य आर्थिक सलाहकार के पद पर अपनी नियुक्ति को स्वीकार कर लिया है। व्हाइट हाउस ने आज उक्त जानकारी दी। 70 वर्षीय कुडलॉ गोल्डमैन सैक के पूर्व कार्यकारी गेरी कोहेन की जगह लेंगे। कोहेन ने स्टील और एल्युमिनियम के आयात पर क्रमश: 25 और10 प्रतिशत कर लगाये जाने को लेकर ट्रंप के साथ मतभेद के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, ‘‘ लैरी कुडलॉ को आर्थिक नीतियों में राष्ट्रपति के सहायक और राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के निदेशक पद की पेशकश की गयी थी, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।’’ (पाकिस्तान में नवाज शरीफ के घर के बाहर विस्फोट, 9 लोगों की मौत )

सारा ने कहा कि हम हस्तांतरण पर काम करेंगे और वह आपैचारिक रूप से अपना पद भार कब संभाल रहे हैं, इसकी सूचना देते रहेंगे। कुडलॉ( रोनाल्ड विल्सन) रीगन प्रशासन में काम कर चुके हैं और आर्थिक नीतियां बनाने में मदद की थी। अमेरिका के शीर्ष सांसदों ने इस महत्वपूर्ण प्रशासनिक पद पर कुडलॉ की नियुक्ति का स्वागत किया है। सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने कुडलॉ को बेहतर चयन बताते हुए उन्हें ‘‘ विकास समर्थक’’ बताया और आर्थिक नीतियों की वकालत करने के लिए उनकी प्रशंसा की है।

सीनेट सदस्य डेविड पेर्ड्यू का कहना है कि कुडलॉ अमेरिका को पूरी दुनिया के मुकाबले ज्यादा प्रतिस्पर्धी बनाने में ट्रंप की मदद करेंगे। वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद टेड डब्ल्यू लियू इस पद पर कुडलॉ की नियुक्ति से ज्यादा खुश नहीं हैं। उनका कहना है कि अब अमेरिका की आर्थिक नीतियां ऐसा व्यक्ति बनायेगा जो युद्ध को अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर बताता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement