Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप ने किम जोंग उन के साथ 12 जून को सिंगापुर में शिखर वार्ता की पुष्टि की

ट्रंप ने किम जोंग उन के साथ 12 जून को सिंगापुर में शिखर वार्ता की पुष्टि की

अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस बात पर भरोसा जताया कि उत्तर कोरियाई लोग भी यही लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वे यह चाहते हैं और वे इसके साथ अन्य चीजें भी चाहते हैं। वे एक देश के तौर पर विकास करना चाहते हैं। यह होने जा रहा है। इसमें मुझे कोई शक नहीं है।’’

Reported by: Bhasha
Published : June 02, 2018 9:10 IST
Donald Trump confirms June 12 summit with Kim Jong Un
ट्रंप ने किम जोंग उन के साथ 12 जून को सिंगापुर में शिखर वार्ता की पुष्टि की

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ सिंगापुर में 12 जून को शिखर वार्ता की पुष्टि करते हुए कहा कि यह वार्ता कोरियाई प्रायद्वीप के निरस्त्रीकरण की प्रक्रिया शुरू करेगा। ट्रंप ने उत्तर कोरियाई दूत किम योंग चोल के साथ व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में करीब 80 मिनट तक चली बैठक के बाद यह घोषणा की। चोल ने उत्तर कोरियाई नेता का एक पत्र ट्रंप को सौंपा। उत्तर कोरियाई दूत के रवाना होने के बाद व्हाइट हाउस में अचानक बुलाए संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने कहा, ‘‘बैठक बहुत अच्छी रही। हम सिंगापुर में 12 जून को बैठक करेंगे। यह अच्छे तरीके हुआ। यह एक तरह से उन्हें जानने-समझने की स्थिति है।’’

चोल न्यूयॉर्क में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओं के साथ दो दिन तक चली बातचीत के बाद वाशिंगटन डीसी पहुंचे थे। ट्रंप ने कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप का परमाणु निरस्त्रीकरण लंबी प्रक्रिया है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह एक प्रक्रिया होगी। मैंने कभी नहीं कहा कि यह एक बैठक में होगा। लेकिन रिश्ते बन रहे हैं और यह सकारात्मक बात है।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस बात पर भरोसा जताया कि उत्तर कोरियाई लोग भी यही लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वे यह चाहते हैं और वे इसके साथ अन्य चीजें भी चाहते हैं। वे एक देश के तौर पर विकास करना चाहते हैं। यह होने जा रहा है। इसमें मुझे कोई शक नहीं है।’’

ट्रंप ने कहा कि इस क्षेत्र के देश जापान और दक्षिण कोरिया भी इसमें शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई अमेरिका बनना चाहता है। हम इस प्रक्रिया में मदद करने जा रहे हैं। हमारे बिना यह नहीं होगा लेकिन मुझे लगता है कि आप चीन समेत कई सकारात्मक बातें देखेंगे। मुझे लगता है कि आपने राष्ट्रपति शी के साथ कई सकारात्मक चीजें देखी। शी ने इसमें मेरी काफी मदद की।’’ उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि शिखर वार्ता 12 जून को सिंगापुर में होगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक शुरुआत होगी। मैंने कभी नहीं कहा कि यह एक बैठक में होगा। आप कई अलग-अलग देशों के साथ वर्षों के द्वेष, समस्याओं और नफरत की बात कर रहे हैं लेकिन मुझे लगता है कि अंत में आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।’’

एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि उन्होंने कभी बैठक रद्द नहीं की और किम जोंग उन को उनका पत्र कोरियाई नेता की तरफ से आ रहे बयानों का जवाब था। राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हम 12 जून को सिंगापुर में चेयरमैन (किम जोंग उन) से मुलाकात कर रहे हैं। अंतत: यह सफल प्रक्रिया होने जा रही है।’’ ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता के साथ बातचीत के आधार पर कहा कि वह परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं। एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि वह रूस के विदेश मंत्री की उत्तर कोरिया की हाल की यात्रा से चिंतित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह अच्छा नहीं लगा लेकिन यह बहुत सकारात्मक भी हो सकता है। मुझे रूस की कल की बैठक अच्छी नहीं लगी। अगर यह सकारात्मक बैठक है तो मुझे पसंद है लेकिन अगर नकारात्मक बैठक है तो मैं नाखुश हूं।’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement