Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप ने की काबुल हमले की निंदा, अफगान राष्ट्रपति से की बात

ट्रंप ने की काबुल हमले की निंदा, अफगान राष्ट्रपति से की बात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से बात की और काबुल में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए इसे बर्बर कृत्य करार दिया।

India TV News Desk
Published : June 01, 2017 11:27 IST
donald trump condemn kabul bomb blast- India TV Hindi
donald trump condemn kabul bomb blast

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से बात की और काबुल में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए इसे बर्बर कृत्य करार दिया। काबुल के राजनयिक इलाके में कल हुए शक्तिशली ट्रक बम विस्फोट में कम से कम 90 लोग मारे गए और सैकड़ों लोग घायल हो गए। व्हाइट हाउस ने दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत का ब्यौरा देते हुए कहा, राष्ट्रपति ट्रंप ने रमजान के पाक महीने में हुए हमले की निंदा की और कहा कि यह उन आतंकवादियों के बर्बर स्वभाव को दिखाता है जो सभी सभ्य लोगों के दुश्मन हैं। (गलती से अपने ही सुरक्षा बलों पर गिराया बम, 11 सैनिकों की मौत)

मारे गए लोगों के परिजन एवं मित्रों तथा घायलों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए ट्रंप ने हमले के तत्काल बाद घायलों की मदद करने वालों की सराहना की। व्हाइट हाउस ने कहा, उन्होंने दुश्मनों से अपने लोगों की रक्षा करने के लिए दृढ़ प्रयास कर रहे अफगान सुरक्षा बलों की भी तारीफ की।

व्हाइट हाउस के अनुसार अमेरिकी दूतावास पीडि़तों की मदद करने तथा हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के जद में लाने को लेकर वहां की सरकार के सहयोग के लिए अफगानिस्तान और अपने साझेदारों के साथ काम कर रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने इस विस्फोट की निंदा की और पीडि़त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement