वॉशिंगटन: FBI के पूर्व निदेशक जेम्स कोमे के बयान के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को दावा किया कि उन्हें पूरे तौर पर क्लीनचिट मिल गई है। कोमे ने अपने बयान में कहा कि पिछले वर्ष हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप को लेकर ट्रम्प के खिलाफ कोई व्यक्तिगत जांच नहीं चल रही है। (पढ़ें: पूर्व FBI निदेशक ने लगाया राष्ट्रपति ट्रंप पर गंभीर आरोप)
सीनेट की समिति के समक्ष बृहस्पतिवार को हुए कोमे के बयान पर ट्रम्प ने आज सुबह ट्वीट के जरिए पहली प्रतिक्रिया दी। कोमे ने बयान में राष्ट्रपति पर झूठ बोलने और उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया था। लेकिन बयान में कोमे ने इसकी पुष्टि की कि ट्रम्प के खिलाफ जांच नहीं चल रही है। ट्रम्प ने ट्वीट किया, ‘कई फर्जी बयानों और झूठ के बावजूद, पूर्ण रूप से क्लीनचिट। और वाह, कोमे ने लीक किया था।’
अपने बयान में FBI निदेशक के पद से बर्खास्त किए गए कोमे ने माना कि उन्होंने अपने एक मित्र को सूचनाएं लीक की हैं। कोमे ने कहा, ‘मुझे लगा कि इससे संभवत: एक विशेष वकील की नियुक्ति का दबाव पड़ेगा। यह तुक्का सही लगा और अब इस पूरे मामले की जांच एक हाई-प्रोफाइल विशेष अभियोजक कर रहे हैं।’