Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. डोनाल्ड ट्रंप ने गलत कवरेज करने पर 'द वाशिंगटन पोस्ट' के प्रेस अधिकार रद्द किए

डोनाल्ड ट्रंप ने गलत कवरेज करने पर 'द वाशिंगटन पोस्ट' के प्रेस अधिकार रद्द किए

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के प्रमुख दैनिक अखबार 'द वाशिंगटन पोस्ट' पर अपने बारे में झूठी बातें लिखने का आरोप लगाते हुए अखबार के प्रेस अधिकार (क्रिडेन्शियल) निरस्त कर दिए।

Bhasha
Published : June 14, 2016 11:53 IST
Donald Trump- India TV Hindi
Donald Trump

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के प्रमुख दैनिक अखबार 'द वाशिंगटन पोस्ट' पर अपने बारे में झूठी बातें लिखने का आरोप लगाते हुए अखबार के प्रेस अधिकार (क्रिडेन्शियल) निरस्त कर दिए। ट्रंप ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, रिकॉर्ड कायम करने वाले ट्रंप अभियान की बेहद गलत कवरेज और रिपोर्टिंग के कारण हम धोखेबाज और बेईमान वाशिंगटन पोस्ट के प्रेस अधिकारों को निरस्त कर रहे हैं।

 

अनेक पुलित्जर पुरस्कार जीत चुके और पत्रकारिता के मानकों एवं मूल्यों के पुरोधा माना जाने वाले द वाशिंगटन पोस्ट की गिनती विश्व के सबसे प्रभावशाली अखबारों में होती है।

ट्रंप ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, मैं राष्ट्रपति बराक ओबामा का प्रशंसक नहीं हूं लेकिन देखिए कि धोखेबाज वाशिंगटन पोस्ट कितना बेईमान है... उन्होंने अपने शीर्षक में लिखा, डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि राष्ट्रपति ओबामा ओरलैंडो गोलीबारी में संलिप्त थे। यह बेहद दुखद है।

उधर, द वाशिंगटन पोस्ट ने एक बयान में कहा है कि वह ट्रंप को सामान्य तरीके से कवर करना जारी रखेगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement