Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ‘भारत में न शुद्ध हवा न पानी, सफाई की भी समझ नहीं’

‘भारत में न शुद्ध हवा न पानी, सफाई की भी समझ नहीं’

ट्रंप ने ब्रिटिश चैनल आईटीवी को दिए इंटरव्यू में ये बातें विश्व स्वास्थ्य संगठन के उस डेटा के बाद कही जिसमें कहा गया है कि अमेरिका की तुलना में इन तीनों देशों में औसत वायु प्रदूषण का स्तर बहुत अधिक है, जबकि कार्बन उत्सर्जन के मामले में अमेरिका शीर्ष देशों में से एक है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 06, 2019 10:20 IST
‘भारत में न शुद्ध हवा न पानी, सफाई की भी समझ नहीं’- India TV Hindi
‘भारत में न शुद्ध हवा न पानी, सफाई की भी समझ नहीं’

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत, चीन और रूस पर निशाना साधते हुए कहा है कि इन तीनों देशों में प्रदूषण और स्वच्छता की भावना नहीं है। ट्रंप ने कहा, ''भारत, रूस और चीन जैसे देशों में अच्छी हवा और पानी तक नहीं हैं। विश्व के पर्यावरण को लेकर ये देश अपनी ज़िम्मेदारी नहीं निभाते हैं और न ही इन देशों को इस ज़िम्मेदारी का अहसास है। इन देशों में प्रदूषण और सफ़ाई को लेकर सोच नहीं है।''

Related Stories

ट्रंप ने ब्रिटिश चैनल आईटीवी को दिए इंटरव्यू में ये बातें विश्व स्वास्थ्य संगठन के उस डेटा के बाद कही जिसमें कहा गया है कि अमेरिका की तुलना में इन तीनों देशों में औसत वायु प्रदूषण का स्तर बहुत अधिक है, जबकि कार्बन उत्सर्जन के मामले में अमेरिका शीर्ष देशों में से एक है।

ट्रंप ने कहा, ''अमरीका दुनिया के सबसे स्वच्छ देशों में से एक है। ये बात आंकड़ों में भी साबित हुई है। हालात बेहतर ही हो रहे हैं। वहीं भारत, चीन और रूस जैसे देशों को स्वच्छता और प्रदूषण की समझ तक नहीं है।''

उन्होंने कहा, अगर आप कुछ शहर जाएंगे...मैं इन शहरों का नाम नहीं लूंगा लेकिन मुझे पता है। अगर आप इन शहरों में जाते हैं तो आप सांस तक नहीं ले सकते हैं। ये देश अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ब्रिटेन के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement