वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप आठ साल के अंतराल के बाद डेमोक्रेट्स के हाथ से व्हाइट हाउस को वापस हासिल करने वाले अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बन गए हैं। यह अमेरिकी इतिहास में एक अहम मोड़ साबित हुआ है। अमेरिकी समयानुसार, आधी रात के बाद, 70 वर्षीय ट्रंप इलेक्टोरल कॉलेज के वोटों के जादुई आंकड़े 270 तक पहुंचने से महज 16 ही वोट पीछे थे।
फॉक्स न्यूज के आकलनों के अनुसार, ट्रंप को 254 कॉलेज वोट मिले थे जबकि हिलेरी के हिस्से में 209 कॉलेज वोट आए थे। इस प्रक्रिया में ट्रंप ने फ्लोरिडा, ओहायो, मिशिगन, आयोवा और विसकन्सिन समेत कई अहम राज्यों में जीत हासिल की है।
डोनाल्ड ट्रंप की कुछ खास बातें:
1. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के एक सफल बिजनेसमैन हैं।
2. उन्होंने अमेरिका के मशहूर वॉर्टन बिजनेस स्कूल में पढ़ाई की थी।
3. 70 के दशक में ट्रंप ने घाटे में चल रहे कमोडोर होटल को 7 करोड़ डॉलर में खरीदा। 1980 में उन्होंने इस होटल को द ग्रैंड हयात के नाम से शुरू किया।
4. 1999 में डोनाल्ड ट्रंप ने राजनीति में हाथ अजमाया और रिफॉर्म नाम की पार्टी बनाई। 19 जुलाई 2016 को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बने उन्होंने रिपब्लिक पार्टी के नाम से अपनी पार्टी बनाई।