Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. डोनाल्ड ट्रंप ने की अपने इस काम की सराहना

डोनाल्ड ट्रंप ने की अपने इस काम की सराहना

ह्यूस्टन: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़ती आलोचनाओं से बेफिक्र होकर कहा कि सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों पर लगाए गए कड़े प्रतिबंध पर बहुत अच्छी तरह काम हो रहा है और

India TV News Desk
Published on: January 29, 2017 9:31 IST
donald trump appreciate his work- India TV Hindi
donald trump appreciate his work

ह्यूस्टन: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़ती आलोचनाओं से बेफिक्र होकर कहा कि सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों पर लगाए गए कड़े प्रतिबंध पर बहुत अच्छी तरह काम हो रहा है और इसे आगे भी जारी रखना चाहिये। ट्रंप ने अमेरिका को कट्टर इस्लामिक आतंकवादियों से दूर रखने के नए कदमों के तहत सात मुस्लिम बहुल देशों के लोगों के अमेरिका में प्रवेश करने पर सघन जांच के आदेश दिये हैं और अगले आदेश तक सीरियाई शरणार्थियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कल संवाददाताओं से कहा, यह बहुत अच्छी तरह काम कर रहा है। आप हवाई अड्डों पर इसे देख सकते हैं, हर जगह इसे देख सकते हैं। इस पर अच्छा काम हो रहा है। हम बहुत, बहुत कड़ा प्रतिबंध लगाने जा रहे हैं और सघन जांच करने जा रहे हैं जो हमें बहुत पहले ही कर लेनी चाहिये थी।

ट्रंप ने कहा, यह मुस्लिमों पर लगाया गया प्रतिबंध नहीं है लेकिन हम पूरी तरह से तैयार हैं। ट्रंप ने राष्ट्रपति का पद संभालने के एक सप्ताह बाद ही इस विवादास्पद आदेश पर हस्ताक्षर किये। जिन देशों पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें ईरान, इराक, सीरिया, सूडान, लीबिया, यमन और सोमालिया शामिल हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement