Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. डोनल्ड ट्रंप ने कहा, अगले 6 महीने तक निश्चिंत रहें DACA लाभार्थी

डोनल्ड ट्रंप ने कहा, अगले 6 महीने तक निश्चिंत रहें DACA लाभार्थी

डोनाल्ड ट्रंप ने उन विस्थापित युवाओं को DACA कार्यक्रम के तहत निर्वासन से मुक्त बताया है, जिनका नाम दस्तावेजों में दर्ज नहीं है...

Reported by: IANS
Published on: September 08, 2017 20:17 IST
Donald Trump- India TV Hindi
Donald Trump | AP Photo

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन विस्थापित युवाओं को DACA कार्यक्रम के तहत निर्वासन से मुक्त बताया है, जिनका नाम दस्तावेजों में दर्ज नहीं है। उन्हें अगले 6 महीनों के लिए अपने आप्रवासन की स्थिति के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस अवधि में राष्ट्रपति ने कांग्रेस को आव्रजन योजना के विकल्प ढूंढने के लिए कहा है। ट्रंप ने गुरुवार को ट्विटर पर कहा, ‘वे सभी जो (DACA) 6 महीने के दौरान अपनी स्थिति को लेकर चिंतित हैं, आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है- कोई कार्रवाई नहीं होगी।’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति ने इस तरह निहित किया है कि उनकी सरकार पिछले 6 महीने की अवधि के दौरान बचपन के आवर्ती कार्यक्रम के लाभार्थियों के खिलाफ कोई विलंबित कार्रवाई नहीं करेगी, उन्होंने कांग्रेस को इस सप्ताह की शुरुआत में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा 2012 में कार्यकारी आदेश द्वारा लागू किए गए कार्यक्रम के लिए एक विधायी विकल्प स्थापित करने को कहा है। ट्रंप के ट्वीट डेमोक्रेटिक हाउस माइनॉरिटी लीडर नैन्सी पेलोसी के साथ हुई एक टेलिफोन बातचीत के कुछ समय बाद आए, जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से उनसे वादा करने के लिए कहा कि DACA के लाभार्थियों को 6 महीने की अवधि पूर्व मार्च 5, 2018 से पहले नहीं भेजा जाएगा।

व्हाइट हाउस प्रेस सचिव सारा सैंडर्स के मुताबिक, ट्रंप ने गुरुवार को सभी दलों के साथ काम करने की अपनी प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए पेलोसी के साथ साथ व्हाइट हाउस के सभापति पॉल रेयान और सीनेट के नेता, रिपब्लिकन मिच मैककोनेल और डेमोक्रेट चक शूमर से बात की है। ट्रंप प्रशासन ने मंगलवार को DACA के विलोपन की घोषणा की, लेकिन कार्यक्रम का निलंबन 5 मार्च, 2018 तक प्रभावी नहीं होगा, जिसके दौरान कांग्रेस, जो एकमात्र संस्था है अमेरिका के आव्रजन प्रणाली को बदलने की, उसे हर हाल में आव्रजकों की स्थिति को नियमित करने के लिए समाधान खोजना होगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement