हाल ही में यूनाइटेड एयरलाइंस की टीम को एक कुत्ते की वजह से शर्मिंदगी उठानी पड़ी। दरअसल हुआ यूं कि, यूनाइटेड एयरलाइन ने कंसास के जर्मन शेफर्ड कुत्ते इरगो को गलती से विचिता की जगह जापान भेज दिया।
कंसास के केसीटीवी के अनुसार, नाइटड स्टेट के ओरेगन से विचिता जाने वाले परिवार ने अपने कुत्ते को कार्गो में भेज दिया था। लेकिन जब परिवार कंसास एयरपोर्ट पर कार्गो सेंटर पर गया तो वहां उनके कुत्ते के बजाय कोई ओर कुत्ता था। जो देखने में इरगो की तरह ही लग रहा था। फिर यूनाइटेड एयरलाइन के स्टाफ ने कहा कि ग्रेट डेन के बदले उनका इरगो गलती से जापान के रास्ते पर चला गया है और वह अभी प्लेन में ही होगा। कुत्ते के परिवार ने जब केसीटीवी से बात की तो यूनाइटेड एयरलाइन को नहीं पता था कि उनका कुत्ता कहा हैं।?
कुत्ते के मालिक ने कहा कि वह केवल यह जानना चाहते हैं कि उनका कुत्ता कहां है। यूनाइटेड एयरलाइंस का अब कहना है कि, इरगो का पता लग गया है और वह अपने परिवार के पास आने के लिए रास्ते में है। एयलाइन ने अपनी इस गलती पर खेद व्यक्त किया है साथ ही यह भी कहा है कि यह गलती डेनवर में फ्लाइट कनेक्शन्स के दौरान दो पालतू जानवरों को गलत डेस्टिनेशन में भेजे जाने की वजह से हुई।