वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा है कि फलस्तीनी प्रशासन के नेताओं ने इस्राइल के लोगों पर हमला बोलने वाले आत्मघाती हमलावरों के परिवारों को दिए जाने वाले मुआवजे पर रोक लगाने पर सहमति जताई है। (न्यूयॉर्क: इमारत में कार्बन मोनोआक्साइड के रिसाव से 32 लोग बीमार)
इस्राइल के लोगों पर हमले बोलने के दौरान मारे गए शहीदों के परिवारों को मुआवजे का भुगतान मृतप्राय पश्चिम एशिया शांति प्रक्रिया के प्रमुख बिंदुओं में से एक है।
टिलरसन ने कल अमेरिकी सांसदों से कहा, उन्होंने अपनी नीति को बदल दिया है। कम से कम मुझो तो यही बताया गया है कि उन्होंने अपनी नीति बदल दी है।
अमेरिका के राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप ने वार्ताओं को बहाल करने का संकल्प लिया हैऔर इस्राइल से अपील की है कि वह फलस्तीनी जमीन पर बस्तियां बनाने के काम को सीमित करे। लेकिन फिर भी मतभेद बने हुए हैं। सीनेट के समक्ष सुनवाई के दौरान टिलरसन ने कहा कि वाशिंगटन ने आत्मघाती हमलावरों के परिवारों को दिए जाने वाले धन के मुद्दे को लेकर फलस्तीनी नेता महमूद अब्बास पर दबाव बनाया था