Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. 'आत्मघाती हमलावरों के परिवारों को नहीं दिया जाएगा पैसा'

'आत्मघाती हमलावरों के परिवारों को नहीं दिया जाएगा पैसा'

अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा है कि फलस्तीनी प्रशासन के नेताओं ने इस्राइल के लोगों पर हमला बोलने वाले आत्मघाती हमलावरों के परिवारों को दिए जाने वाले मुआवजे पर रोक लगाने पर सहमति जताई है।

India TV News Desk
Published on: June 14, 2017 12:23 IST
रेक्स टिलरसन- India TV Hindi
रेक्स टिलरसन

वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा है कि फलस्तीनी प्रशासन के नेताओं ने इस्राइल के लोगों पर हमला बोलने वाले आत्मघाती हमलावरों के परिवारों को दिए जाने वाले मुआवजे पर रोक लगाने पर सहमति जताई है। (न्यूयॉर्क: इमारत में कार्बन मोनोआक्साइड के रिसाव से 32 लोग बीमार)

इस्राइल के लोगों पर हमले बोलने के दौरान मारे गए शहीदों के परिवारों को मुआवजे का भुगतान मृतप्राय पश्चिम एशिया शांति प्रक्रिया के प्रमुख बिंदुओं में से एक है।

टिलरसन ने कल अमेरिकी सांसदों से कहा, उन्होंने अपनी नीति को बदल दिया है। कम से कम मुझो तो यही बताया गया है कि उन्होंने अपनी नीति बदल दी है।

अमेरिका के राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप ने वार्ताओं को बहाल करने का संकल्प लिया हैऔर इस्राइल से अपील की है कि वह फलस्तीनी जमीन पर बस्तियां बनाने के काम को सीमित करे। लेकिन फिर भी मतभेद बने हुए हैं। सीनेट के समक्ष सुनवाई के दौरान टिलरसन ने कहा कि वाशिंगटन ने आत्मघाती हमलावरों के परिवारों को दिए जाने वाले धन के मुद्दे को लेकर फलस्तीनी नेता महमूद अब्बास पर दबाव बनाया था

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement