Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. लोकतंत्र तमाशबीनों का खेल नहीं है: ओबामा

लोकतंत्र तमाशबीनों का खेल नहीं है: ओबामा

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर बेहद तीखा हमला बोलते हुए व्हाइट हाउस के लिए उन्हें अयोग्य बताया है। ओबामा ने कहा कि लोकतंत्र तमाशबीनों

India TV News Desk
Published : September 14, 2016 11:49 IST
trump obama- India TV Hindi
trump obama

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर बेहद तीखा हमला बोलते हुए व्हाइट हाउस के लिए उन्हें अयोग्य बताया है। ओबामा ने कहा कि लोकतंत्र तमाशबीनों का खेल नहीं है और चुनाव टीवी का कोई रियलिटी शो नहीं है। अपनी पूर्व विदेश मंत्री 68 वर्षीय हिलेरी क्लिंटन के लिए ओबामा ने कहा कि उनकी जगह व्हाइट हाउस में हिलेरी आती हैं तो यह देश के लिए ही अच्छा होगा।

फिलाडेल्फिया में एक चुनावी रैली में ओबामा ने कहा, हम वास्तव में बदलाव ला सकते हैं, असल में प्रगति कर सकते हैं और अब समय आ गया है कि मैं यह जिम्मेदारी सौंप दूं। मैं जानता हूं कि यह जिम्मेदारी हिलेरी के कंधों पर आएगी, वे इस दौड़ में शामिल होंगी और इसे जीतेंगी। इसलिए मैं उनका साथ दे रहा हूं। इसीलिए मैं इस जिम्मेदारी से मुक्त होने के लिए तैयार हूं। और मैं चाहता हूं कि इसमें आप सब मेरा साथ दें।

हिलेरी इस रैली में शामिल नहीं हो सकीं क्योंकि उन्हें निमोनिया हुआ है और चिकित्सकों ने उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है। ओबामा ने आरोप लगाया कि ट्रंप ने अपने जीवन का ज्यादातर वक्त कामकाजी लोगों से दूर रहने की कोशिश करते हुए बिताया है और अब वे इसी वर्ग का चैंपियन बनने की बात कर रहे हैं। ओबामा ने कहा कि ट्रंप हर दिन ऐसी बातें कर रहे हैं जो उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य ठहराने के लिए काफी है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement