Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. कश्मीर संबंधी निर्णय भारत और पाक को लेना है: अमेरिका

कश्मीर संबंधी निर्णय भारत और पाक को लेना है: अमेरिका

वाशिंगटन: अमेरिका ने कहा है कि कश्मीर पर किसी भी वार्ता की गति, गुंजाइश एवं स्वरूप के बारे में निर्णय भारत एवं पाकिस्तान को लेना है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता एलिजाबेथ ट्रुडो ने कहा, कश्मीर

India TV News Desk
Published : August 16, 2016 8:45 IST
एलिजाबेथ ट्रुडो- India TV Hindi
एलिजाबेथ ट्रुडो

वाशिंगटन: अमेरिका ने कहा है कि कश्मीर पर किसी भी वार्ता की गति, गुंजाइश एवं स्वरूप के बारे में निर्णय भारत एवं पाकिस्तान को लेना है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता एलिजाबेथ ट्रुडो ने कहा, कश्मीर पर हमारा रख बदला नहीं है। कश्मीर पर किसी भी वार्ता की गति, गुंजाइश एवं स्वरूप के बारे में दोनों पक्षों को निर्णय लेना है। हम हर प्रकार के और उन सभी सकारात्मक कदमों को समर्थन देते हैं जो भारत और पाकिस्तान निकटतम संबंधों के लिए उठा सकते हैं।

उन्होंने कल एक दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम संघर्षों के बारे में जानते हैं। हम हिंसा को लेकर चिंतित हैं और सभी पक्षों को एक शांतिपूर्ण समाधान तलाशने के प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान उनके द्वारा कही गई बातों के संबंध में पूछे गए किसी भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया। एलिजाबेथ ने कहा, मैं मोदी के बयान के बारे में टिप्पणी नहीं करूंगी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement