Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. 11 राष्ट्रपतियों को दिलाई थी शपथ, ट्रंप ने किया बाहर, जानिए क्यों

11 राष्ट्रपतियों को दिलाई थी शपथ, ट्रंप ने किया बाहर, जानिए क्यों

वाशिंगटन: अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण कार्यक्रम से उस दिग्गज उद्घोषक को बड़ी खामोशी से अलग कर दिया है जो बीते 60 वर्षों से अपनी बुलंद आवाज से अमेरिकी राष्ट्रपतियों

India TV News Desk
Published : January 09, 2017 18:02 IST
Charlie Brotman- India TV Hindi
Charlie Brotman

वाशिंगटन: अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण कार्यक्रम से उस दिग्गज उद्घोषक को बड़ी खामोशी से अलग कर दिया है जो बीते 60 वर्षों से अपनी बुलंद आवाज से अमेरिकी राष्ट्रपतियों के शपथ ग्रहण समारोह की शान बढ़ाता रहा है।

चार्ली ब्रोटमैन 1957 से अब तक के हर राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में उद्घोषक की भूमिका निभाते आ रहे थे। उन्होंने पहली बार ड्वाइट डी एसेनहोवर के शपथ ग्रहण में अपनी आवाज दी थी। ब्रोटमैन 89 साल के हो चुके हैं और वह अब तक 11 राष्ट्रपतियों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य उद्घोषक शामिल रहे। वह वाशिंगटन सीनेटर्स बेसबॉल टीम की आवाज के तौर पर भी पहचान रखते हैं।

उन्होंने 20 जनवरी को देश के 45वें राष्ट्रपति की परेड की तैयारियां पहले ही शुरू कर दी थीं, लेकिन यह जानकर बहुत धक्का लगा कि उनको इस साल यह भूमिका निभाने के लिए आमंत्रित ही नहीं किया गया। ब्रोटमैन ने एक चैनल से कहा, मैं 60 वर्षों से यह करता आ रहा था, मैं टूट चुका हूं। इस बार स्टीव रे उद्घोषक की भूमिका में होंगे।

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी बड़ी हस्तियां

पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और उनकी पत्नी हिलेरी क्लिंटन एवं पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, बिल और हिलेरी वाशिंगटन के कैपिटल हिल में होने जा रहे इस शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे।

बिल 1993 से 2001 के दौरान देश के राष्ट्रपति रहे थे जबकि ट्रंप ने देश में आठ नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में हिलेरी को करारी शिकस्त दी थी। हालांकि, ट्रंप 28 लाख लोकप्रिय वोटों से हार गए थे लेकिन उन्होने निर्वाचन मंडल के 270 वोट जीतकर हिलेरी को पटखनी दे दी थी। इसके साथ ही शपथ ग्रहण समारोह में जॉर्ज डब्ल्यू बुश और उनकी पत्नी लॉरा बुश भी शिरकत करेंगी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement