Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. जो बाइडेन के केनोशा दौरे से पहले कर्फ्यू हटा, संघीय मुकदमे में बताया गया था असंवैधानिक

जो बाइडेन के केनोशा दौरे से पहले कर्फ्यू हटा, संघीय मुकदमे में बताया गया था असंवैधानिक

अमेरिका के विस्कॉन्सिन स्थित केनोशा में जैकब ब्लेक नामक अश्वेत व्यक्ति के पुलिस गोलीबारी में जख्मी होने के बाद उपजे जनाक्रोश के मद्देनजर लगाया गया कर्फ्यू बुधवार को हटा दिया गया।

Written by: Bhasha
Published : September 03, 2020 9:29 IST
बाइडेन के केनोशा दौरे से पहले कर्फ्यू हटा, संघीय मुकदमे में बताया गया था असंवैधानिक
Image Source : AP बाइडेन के केनोशा दौरे से पहले कर्फ्यू हटा, संघीय मुकदमे में बताया गया था असंवैधानिक

केनोशा (अमेरिका): अमेरिका के विस्कॉन्सिन स्थित केनोशा में जैकब ब्लेक नामक अश्वेत व्यक्ति के पुलिस गोलीबारी में जख्मी होने के बाद उपजे जनाक्रोश के मद्देनजर लगाया गया कर्फ्यू बुधवार को हटा दिया गया। अमेरिका में नवम्बर में होने वाले चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के यहां आने से एक दिन पहले कर्फ्यू हटाया गया है। कर्फ्यू को एक संघीय मुकदमे में असंवैधानिक भी बताया गया था। 

ब्लेक के 23 अगस्त को पुलिस की गोलीबारी में घायल होने के बाद से कर्फ्यू लगा था। जैकब ब्लेक सीनियर ने बुधवार को बताया था कि उनका बेटा अब आईसीयू से बाहर आ गया है। ब्लेक को पुलिसकर्मियों द्वारा गोली मारने का वीडियो वायरल होने के बाद कई शहरों में नस्लवाद से जुड़े अन्याय को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे और कई जगह तोड़फोड़ तथा आगजनी हुई थी। 

इस दौरान 25 अगस्त को गोलीबारी में तीन प्रदर्शनकारी घायल भी हो गए थे, जिनमें से दो की मौत हो गई। इस संबंध में 17 वर्षीय कायले रिटनहाउस पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उसके वकील का कहना है कि उसने खुद को बचाने के लिए गोली चलाई थी। 

बाइडेन ने बुधवार को कहा था कि ब्लेक पर गोली चलाने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। इससे पहले मंगलवार को केनोशा के दौरे पर पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने केनोशा हिंसा को ‘‘घरेलू आतंकवाद’’ बताते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। 

उन्होंने ब्लेक का कोई जिक्र तक नहीं किया। बाइडेन केनोशा की अपनी यात्रा के दौरान ब्लेक के परिवार से भी मिल सकते हैं। ट्रम्प ने उनके परिवार से मुलाकात नहीं की थी। अमेरिका में तीन नवम्बर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प और बाइडेन एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement