वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में दो हफ्तों में मृत्यु दर सर्वाधिक हो सकती है। इस आशंका को देखते हुए ट्रंप ने सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना वायरस संबंधी दिशा-निर्देशों को आगे बढ़ाते हुए 30 अप्रैल तक कर दिया है। अपने देशवासियों को आश्वस्त करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका 1 जून तक इस महामारी से पूरी तरह बाहर निकल आएगा। ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस पर व्हाइट हाउस टास्क फोर्स के सदस्यों की सलाह पर उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग दिशा-निर्देशों को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है।
ट्रंप ने कहा कि हमारे द्वारा किए जा रहे उपायों से नए संक्रमण के मामलों की संख्या में कमी आएगी और इससे मरने वालों की संख्या भी कम होगी। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि अमेरिकी लोग यह जानें कि आपके नि:स्वार्थ प्रेरणादायक और वीरतापूर्वक प्रयास अनगिनत जीवन बचा रहे हैं। आप बहुत अलग काम कर रहे हैं। हमारा अनुमान है कि अगले दो हफ्ते में मृत्यु की संख्या अपने उच्च स्तर पर होगी।
उन्होंने कहा कि नए सोशल गाइडलाइंस को 1 अप्रैल को घोषित किया जाएगा। रविवार रात तक अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 140,000 थी और यहां अबतक 2475 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।