Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. Covid-19 को रोकने की रणनीति काम कर रही है, ट्रंप ने कहा नए मामलों की संख्या में स्थिरता आ रही है

Covid-19 को रोकने की रणनीति काम कर रही है, ट्रंप ने कहा नए मामलों की संख्या में स्थिरता आ रही है

ट्रंप ने कहा कि आगे कुछ भयानक दिन आने वाले हैं, लेकिन उसके बाद जल्द ही अच्छे दिन आएंगे। उन्होंने कहा कि ये बहुत डरावना है लेकिन हम इस दौर से निकल जाएंगे।

Edited by: India TV News Desk
Published on: April 09, 2020 11:33 IST
covid-19 strategy working in US, trump says number of new cases stabilizing- India TV Hindi
covid-19 strategy working in US, trump says number of new cases stabilizing

वाशिंगटन। अमेरिका में कोरोना वायरस से हजारों लोगों की मौत के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को देश को आश्वस्त करते हुए कहा कि ऐसे संकेत हैं कि महामारी को रोकने के लिए अपनाई गई आक्रामक रणनीति काम कर रही है और नए मामलों की संख्या में स्थिरता आ रही है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कोरोना वायरस पर अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संख्या बदल रही है और बहुत तेजी से बदल रही है और जल्द ही हम इस संकट से निकल जाएंगे। हम शीर्ष पर होंगे और हम सही दिशा में आगे बढ़ेंगे। इसको लेकर मेरा यह विश्वास बिल्कुल दृढ़ है।

ट्रंप ने कहा कि इस गंभीर महामारी से जीवन की भयानक क्षति से हम बहुत दुखी हैं, हम इसके संकेत देख रहे हैं कि वायरस की रफ्तार को धीमा करने की हमारी आक्रामक रणनीति काम कर रही है। नए मामलों की संख्या स्थिर हो रही है। कई स्थानों पर आवश्यक बेड की संख्या की जानकारी ली है, मैंने आज सुबह न्यूयॉर्क की जानकारी ली, लुइसियाना की जानकारी ली, आप देखते ही हैं कि क्या चल रहा है।

ट्रंप ने कहा कि आगे कुछ भयानक दिन आने वाले हैं, लेकिन उसके बाद जल्द ही अच्छे दिन आएंगे। उन्होंने कहा कि ये बहुत डरावना है लेकिन हम इस दौर से निकल जाएंगे। अगर किसी ने इस दौरान अपने किसी प्रियजन को खोया होगा तो वह इस दौर को कभी नहीं भूल पाएंगे। बुधवार तक अमेरिका में 4.3 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 14,760 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। केवल एक दिन में 1900 से अधिक मौतें हुई हैं। न्यूयॉर्क में संक्रमण के लगभग 1.5 लाख मामले हैं और 6,200 से अधिक मौतें हुई हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement