Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पूरे विश्व में 112,410 लोगों की मौत, देखें पूरा आंकड़ा

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पूरे विश्व में 112,410 लोगों की मौत, देखें पूरा आंकड़ा

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरे विश्व में मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 109,654 हो गई है, जबकि महामारी से संक्रमित हुए व्यक्तियों का कुल आंकड़ा 1,790,564 पर पहुंच गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 12, 2020 22:47 IST
Coronavirus worldwide cases data
Image Source : AP Coronavirus worldwide cases data

कोरोनावायरस संक्रमण के चलते पूरे विश्व में मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 112,410 हो गई है, जबकि महामारी से संक्रमित हुए व्यक्तियों का कुल आंकड़ा 1,827,173 पर पहुंच गया है। इस संक्रमण के सबसे अधिक 545,830 मामलों के साथ अमेरिका शीर्ष स्थान पर है, जबकि दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमश: 166,019, 156,363 और 129,654 मामलों के साथ स्पेन, इटली और फ्रांस हैं।

सबसे अधिक मौतों के मामले में कुल 21,474 मौतों के साथ अमेरिका पहले, जबकि कुल 18,769 मौतों के साथ इटली दूसरे स्थान पर है। वहीं, महामारी के चलते स्पेन और फ्रांस में क्रमश: कुल 16,081 और 13,197 मौतें हुईं हैं। हालांकि, पिछले साल दिसंबर में चीन से दुनियाभर में फैली इस महामारी (कोविड-19 संक्रमण) से यहां 3,339 मौतों सहित कुल 83,003 मामले सामने आए हैं।

coronavirus worldwide cases on April 12

coronavirus worldwide cases on April 12

यूरोप में कोरोना वायरस के कारण 75,000 मौतें

यूरोप में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या रविवार को 75,000 के पार पहुंच गई है। यूरोप में इटली और स्पेन सबसे ज्यादा प्रभावित है। इटली में कोविड-19 संक्रमण को लेकर किए गए लॉकडाउन के बीच महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,468 हो गई है, जबकि कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 1 लाख 52 हजार 271 है। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के प्रमुख एंजेलो बोरेल्ली की शनिवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस के हवाले से कहा था कि, "619 दैनिक मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़ा, वहीं कुल दैनिक 1,996 एक्टिव मामलों के साथ संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा 100,269 हो गया है।" इस बीच पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के कुल 2,079 मरीज उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद यह संख्या बढ़कर 32,534 हो गई है।

बोरेल्ली ने कहा, "संक्रमित पाए गए मरीजों में से 28,144 वर्तमान में अस्पतालों में भर्ती हैं, पहले दिन की तुलना में इसमें 98 कम है। वहीं 116 मरीजों की कमी के साथ 3,381 मरीज इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में हैं और 68,744 घरों में आइसोलेशन में रह रहे हैं।" स्पेन में रविवार को इस वायरस से एक ही दिन में 619 लोगों की मौत होने के बाद वहां मौत का आंकड़ा 16,972 तक पहुंच गया है। स्पेन में कुल 166,019 संक्रमित मामले है। 62,391 लोग इस वायरस से स्वस्थ हो चुके है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement