Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. आप कोरोना पॉजिटिव हैं या नहीं? बस कुछ ही मिनटों में बता देगी ये मोबाइल बेस्ड टेक्नोलॉजी

आप कोरोना पॉजिटिव हैं या नहीं? बस कुछ ही मिनटों में बता देगी ये मोबाइल बेस्ड टेक्नोलॉजी

वैज्ञानिकों ने सीआरआईएसपीआर आधारित कोविड-19 जांच के लिए एक नई तकनीक विकसित की है, जिसमें स्मार्टफोन कैमरा का इस्तेमाल करते हुए 30 मिनट से भी कम समय में सही परिणाम प्राप्त हो जाता है।

Written by: Bhasha
Published on: December 07, 2020 17:56 IST
आप कोरोना पॉजिटिव हैं या नहीं? बस कुछ ही मिनटों में बता देगी ये मोबाइल बेस्ड टेक्नोलॉजी- India TV Hindi
Image Source : AP आप कोरोना पॉजिटिव हैं या नहीं? बस कुछ ही मिनटों में बता देगी ये मोबाइल बेस्ड टेक्नोलॉजी

वॉशिंगटन: वैज्ञानिकों ने सीआरआईएसपीआर आधारित कोविड-19 जांच के लिए एक नई तकनीक विकसित की है, जिसमें स्मार्टफोन कैमरा का इस्तेमाल करते हुए 30 मिनट से भी कम समय में सही परिणाम प्राप्त हो जाता है। पत्रिका ‘सेल’ में प्रकाशित शोध के मुताबिक, नई जांच से न केवल पॉजिटिव या निगेटिव परिणाम हासिल किया जा सकता है बल्कि इसमें वायरल लोड (यानि वायरस के संकेद्रण) की भी जांच की जाती है। शोधकर्ताओं ने पाया कि उपकरण ने पांच मिनट के अंदर पॉजिटिव नमूनों का सही-सही पता लगा लिया।

शोधकर्ताओं ने बताया कि सभी सीआरआईएसपीआर जांच में वायरल आरएनए को डीएनए में बदलने की जरूरत होती है और इसका पता लगाने से पहले इसे प्रवर्धित करना होता है, जिसमें ज्यादा समय लगता है और यह जटिल होता है। उन्होंने कहा कि इसके विपरीत नये तरीके में इन सभी कदमों को छोड़कर सीआरआईएसपीआर का इस्तेमाल कर सीधे वायरल आरएनए का पता लगाया जाता है। 

अमेरिका के ग्लैडस्टोन इंस्टीट्यूट की वरिष्ठ शोधकर्ता जेनिफर डाउडना ने कहा, ‘‘हम सीआरआईएसपीआर आधारित जांच को लेकर इसलिए उत्साहित हैं क्योंकि यह जरूरत के समय जल्द एवं सही परिणाम देता है।’’ डाउडना ने कहा, ‘‘यह विशेष रूप से उन स्थानों पर ज्यादा उपयोगी हैं जहां जांच की सीमित पहुंच हो या जब बार-बार तेजी से जांच की जरूरत पड़े।’’

उन्होंने कहा, "यह कोविड-19 को लेकर आ रही कई बाधाओं को दूर कर सकता है।" गौरतलब है कि डाउडना को सीआरआईएसपीआर-सीएएस जीनोम एडिटिंग अन्वेषण के लिए 2020 में रसायनशास्त्र का नोबेल पुरस्कार मिला है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement