Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका में लोगों के पास खाने के लिए पैसे नहीं, फूड बैंक के बाहर लग रहीं लंबी लाइनें

अमेरिका में लोगों के पास खाने के लिए पैसे नहीं, फूड बैंक के बाहर लग रहीं लंबी लाइनें

अमेरिका में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का दंश झेल रहे परिवार अधिकतर भोजन बैंक की ओर उमड़ रहे हैं। ऐसे नजारे आम हो गए हैं जहां दूर तक लगी कारों की कतारों में दान के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 19, 2020 13:49 IST
Coronavirus, Coronavirus Food Bank, United States Food Bank, United States Covid 19- India TV Hindi
Coronavirus: Rise in US unemployment leads to food bank queues | AP Representational

न्यूयॉर्क: अमेरिका में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का दंश झेल रहे परिवार अधिकतर भोजन बैंक की ओर उमड़ रहे हैं। ऐसे नजारे आम हो गए हैं जहां दूर तक लगी कारों की कतारों में दान के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं। लॉकडाउन के कारण एक के बाद एक कारोबार रातों-रात बंद हो जाने के कारण 2.2 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए है और वे खाने-पीने के लिए दानदाताओं पर निर्भर हो गए हैं। मंगलवार को पेन्सिलवेनिया में ग्रेटर पीट्सबर्ग कम्युनिटी फूड बैंक के एक वितरण केंद्र में करीब 1,000 कारें कतारों में खड़ी रहीं।

40 पर्सेंट तक बढ़ी पैकेट्स की मांग

ग्रेटर पीट्सबर्ग कम्युनिटी फूड बैंक के भोजन के पैकेटों की मांग मार्च में करीब 40 फीसदी तक बढ़ गई है। संगठन के उपाध्यक्ष ब्रायन गुलिश ने कहा, ‘काफी लोग पहली बार हमारी सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं। वे पहले कभी भोजन बैंक के पास नहीं आए।’ उन्होंने बताया कि इसलिए उन्हें मालूम नहीं है कि दक्षिणपश्चिम पेन्सिलवेनिया में 350 वितरण केंद्र हैं। उन्होंने कहा, ‘इसलिए ये कतारें इतनी लंबी हैं क्योंकि उन्हें मालूम ही नहीं है कि हमारा नेटवर्क इतना बड़ा है।’

पूरे अमेरिका में खाने के लिए उमड़ रहे लोग
न्यू ओर्लीन्स से लेकर डेट्रॉइट तक पूरे अमेरिका में लोग भोजन बैंकों में उमड़ रहे हैं। उपनगर बोस्टन में चेल्सिया में एक भोजन वितरण केंद्र में एलाना नाम की महिला ने कहा, ‘हमें काम पर गए महीनों बीत गए हैं। मुझे कल 15 दिन के नवजात के साथ एक महिला मिली। उसका पति काम नहीं कर रहा है, उसके दो और बच्चे हैं। उसके घर में खाने का कोई सामान नहीं है।’ हर कहीं फूड बैंक के अधिकारियों का कहना है कि महामारी के इस काल में उनके भोजन की मांग अचानक आसमान छूने लगी है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement