Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. Coronavirus Effect: अमेरिका में फ्री ऑनलाइन योग क्लासेज शुरू करेगा भारतीय दूतावास

Coronavirus Effect: अमेरिका में फ्री ऑनलाइन योग क्लासेज शुरू करेगा भारतीय दूतावास

पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस के कहर का सामना कर रही है, और अब अमेरिका संक्रमणों के मामले में पहले नंबर पर आ गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 27, 2020 10:33 IST
Coronavirus  Yoga, Coronavirus Effect, Coronavirus Effect Indian Embassy in US- India TV Hindi
Coronavirus Effect:  Indian Embassy in US to start free online yoga classes | AP Representational

वॉशिंगटन: पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस के कहर का सामना कर रही है, और अब अमेरिका संक्रमणों के मामले में पहले नंबर पर आ गया है। गुरुवार तक अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 80 हजार के आंकड़े को भी पार कर गई थी, वहीं इस महामारी के चलते इस मुल्क में 1200 से भी ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके थे। हालात को देखते हुए वॉशिंगटन में भारतीय दूतावास ने घरों में रहने को मजबूर लाखों अमेरिकियों को ‘स्वस्थ’ और ‘खुश’ रखने के लिए निशुल्क ऑनलाइन योग कक्षाएं देने की घोषणा की है।

शाम 5 बजे होंगी योग क्लासेज

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय दूतावास के द्वारा यह फ्री योग कक्षा सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना शाम 5 बजे दी जाएगी। इसे भारतीय दूतावास के फेसबुक पेज के जरिए सीधे प्रसारित किया जाएगा। दूतावास ने ट्वीट किया, ‘हमें 30 मार्च 2020 सोमवार से शाम 5 बजे के दौरान ऑनलाइन योग कक्षाएं देने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।’ अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने ट्वीट किया, ‘घर से काम करते हुए लोगों को स्वस्थ और खुश रखने के लिए दूतावास की ओर से अच्छी पहल।’
यहां क्लिक करके देखें भारत में कोरोना संक्रमण के कहां कितने मामले
घबराहट दूर करने के लिए योग की सिफारिश
भारतीय दूतावास में भारतीय संस्कृति के शिक्षक मोक्षराज ऑनलाइन योग सिखाएंगे। भारतीय दूतावास ने यह घोषणा तब की है जब कुछ दिन पहले हार्वर्ड मेडिकल स्कूल ने कोरोना वायरस संबंधित घबराहट की दिक्कत दूर करने के लिए योग और ध्यान लगाने की सिफारिश की थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement